महिला की झुलसकर मृत्यु, शाॅर्ट सर्किट से घर में लगी आग

Woman scorched to death, house caught fire due to short circuit
 महिला की झुलसकर मृत्यु, शाॅर्ट सर्किट से घर में लगी आग
एटापल्ली  महिला की झुलसकर मृत्यु, शाॅर्ट सर्किट से घर में लगी आग

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली. जिले की एटापल्ली तहसील के जारावंडी से 5 किमी दूर ग्राम दिंडवी में सोमवार की देर रात शाॅर्ट सर्किट से अचानक एक घर को आग लग गयी। इस आग में झुलसकर एक महिला की मौत हो गई और घर का सारा सामाना जलकर खाक हो गया। मृत महिला का नाम पूर्णिमा उत्तम बल (29)  है। पिछले दो दिनों में क्षेत्र में तेज हवा और रिमझिम बारिश के कारण बिजली आपूर्ति बंद थी, जिससे पूर्णिमा ने  इन्वर्टर शुरू किया। इन्वर्टर में शाॅर्ट सर्किट होने से पूरे घर में आग लग गयी, जिसमंे झुलसकर पूर्णिमा की मौत हो गई। 
 

Created On :   17 May 2022 9:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story