- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- मैदान में मिला शिक्षिका का शव,...
मैदान में मिला शिक्षिका का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

डिजिटल डेस्क,अमरावती। जिले के नांदगांव खंडेश्वर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत येणस रोड पर स्थित गोलाईत के खेत के सामने बुधवार की सुबह शिक्षिका का शव मिलने से सनसनी मच गई। शिक्षिका का नाम कविता इंगोले बताया जा रहा है। शिक्षिका की मृत्यु को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मृत्यु का कारण पता चल पाएगा। फिलहाल मामले में पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है।
नगर परिषद स्कूल में थी शिक्षिका
बताया जा रहा है कि चांदुर रेलवे शहर के रेलवे स्टेशन समीप स्थित नगर परिषद स्कूल में कविता इंगोले शिक्षिका के रूप में कार्यरत थी। वह नांदगांव खंडेश्वर में अपने मायके में रहरही थी। मामले में शिक्षिका के भाई ने शिकायत दर्ज कराई है।
पति से विवाद के बाद आयी थी मायके
ग्रामसेवक पद पर कार्यरत भाई गजानन कटक तलवारे ने थाने में दर्ज कराई शिकायत में बताया कि उनकी चार बहनें हैं,जिनकी शादी हो चुकी है। इनमें से दो बहनें मायके में उनके साथ रह रही है। 40 साल की कविता की शादी वाशिम जिले के कारंजा तहसील में आने वाले वीरगव्हार गांव के कीर्तिराज इंगोले के साथ 16 साल पहले हुई थी। कविता नगर परिषद स्कूल चांदुररेलवे में शिक्षिका थी, जबकि उसके पति चांदूररेलवे तहसील के आमला विश्वेश्वर में शिक्षक पद पर कार्यरत हैं। दोनों अपने पुत्र और पुत्री के साथ चांदुररेलवे में रह रहे थे। लेकिन एक माह पूर्व कविता और उसके पति के बीच घरेलू विवाद हुआ। जिसके बाद कविता नांदगांव में रहने आ गई और यहां से बस अथवा ऑटो से ड्यूटी के लिए आना जाना कर रही थी। 7 नवंबर की सुबह वो ड्यूटी के लिए निकली थी,लेकिन निर्धारित समय तक घर नहीं लौटी। मोबाइल पर संपर्क करने पर बात नहीं हो पाई।
तलाक गई थी बात
उन्होंने बताया कि बहन के तलाक का मामला चांदूररेलवे की एक महिला वकील के पास है। यह बात पता चलने पर उक्त वकील से संपर्क किया। महिला वकील ने बताया कि कविता आई थी और फीस देकर चली गई। उसने यह भी बताया कि कविता के बैग में काफी रकम थी। बुधवार की सुबह कविता के भाई जब वअपने बच्चे को स्कूल पहुंचाने के लिए निकले तो पड़ोस में रहने वाले तुलसीदास लाहबर ने बताया कि कविता का शव येणस मार्ग पर पड़ा हुआ है। परिजनों ने कविता के शव की पहचान कर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है।
Created On :   8 Nov 2017 7:05 PM IST