राज्यपाल ने पत्र लेखन प्रतियोगिता में जीता पुरस्कार डाक विभाग को सौपा

Won prize in letter writing competition handed over to postal department
राज्यपाल ने पत्र लेखन प्रतियोगिता में जीता पुरस्कार डाक विभाग को सौपा
राज्यपाल ने पत्र लेखन प्रतियोगिता में जीता पुरस्कार डाक विभाग को सौपा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। डाक विभाग के कोरोना संक्रमित कर्मचारियों की मदद के लिए राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने एक लाख रुपए का व्यक्तिगत योगदान दिया है। राज्य के मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल हरिश्चंद्र अग्रवाल ने मंगलवार को राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात के दौरान एक लाख रुपए का धनादेश स्वीकार किया। इस मौके पर सहायक पोस्ट मास्टर जनरल श्रीनिवास व्यवहारे भी मौजूद थे। दरअसल डाक विभाग द्वारा नवंबर महीने में आयोजित की गई राज्य स्तरीय पत्र लेखन प्रतियोगिता में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने प्रथम पुरस्कार के रुप में 25 हजार रुपए जीते थे। इस रकम में 75 हजार रुपए और जोड़कर राज्यपाल ने डाक विभाग के कोरोना बाधित कर्मचारियों के लिए महाराष्ट्र पोस्टल सर्कल वेलफेयर फंड को 1 लाख रुपए दिए। महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर डाक विभाग महाराष्ट्र व गोवा मंडल ने ‘ढाई आखर" पत्र लेखन स्पर्धा का आयोजन किया था इस स्पर्धा में ‘प्रिय बापू अमर हैं’ विषय पर अंतर्देशीय पत्र वर्ग में निबंध लेखन के लिए राज्यपाल को प्रथम पुरस्कार  मिला था।  
 

Created On :   23 Jun 2020 2:17 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story