मार्च 2023 तक पूरा होगा बाला साहेब ठाकरे स्मारक के पहले चरण का कार्य

Work of the first phase of Balasaheb Thackeray Memorial will be completed by March 2023
मार्च 2023 तक पूरा होगा बाला साहेब ठाकरे स्मारक के पहले चरण का कार्य
जायजा मार्च 2023 तक पूरा होगा बाला साहेब ठाकरे स्मारक के पहले चरण का कार्य

डिजिटल डेस्क, मुंबई. दादर के महापौर बंगले में निर्माणाधीन हिंदुहृदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे राष्ट्रीय स्मारक के पहले चरण का काम मार्च 2023 तक पूरा होगा। फिलहाल पहले चरण का 58.35 प्रतिशत निर्माण काम हो गया है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने यह जानकारी दी। बुधवार को मुख्यमंत्री शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महापौर बंगले में जाकर स्मारक के निर्माण कार्य की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि बालासाहेबठाकरे स्मारक के पहले चरण का निर्माण कार्य मार्च 2023 तक पूरा होगा। स्मारक के दूसरे चरण के काम को भी पूरा करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री बालासाहेब ठाकरे स्मारक समिति में शिंदे गुट के विधायकों को शामिल किए जाने के सवाल पर सीधे जवाब देने से बचते नजर आए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार स्मारक के काम को जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास कर रही है। स्मारक से लाखों लोगों को प्रेरणा मिलेगी।

बालासाहेब ठाकरे पर सरकारीकब्जे की मांग भाजपा की नहीं- फडणवीस 

भाजपा विधायक प्रसाद लाड के बालासाहेब ठाकरे स्मारक समिति को राज्य सरकार द्वाराअपने कब्जा लेने की मांगको लेकर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि यह मांग पार्टी की नहीं है। लाड की व्यक्तिगत रूप से मांग हो सकती है पर भाजपा ने इस तरह की कोई मांग नहीं की है। इसके पहले बुधवार की दोपहर भाजपा विधायक लाड ने कहा था कि बालासाहेब ठाकरे स्मारक को राज्य सरकार को अपने कब्जे में लेना चाहिए। स्मारक किसी परिवार अथवा खानदान की निजी संपत्ति नहीं होनी चाहिए। इसके जवाब में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बालासाहेब ठाकरे स्मारक जनता का है। यह स्मारक जनता का ही रहेगा।बालासाहेब ठाकरे स्मारक के प्रबंधन समिति में कौन शामिल है इससे हमें कोई लेना देना नहीं है। हम प्रबंधन समिति को लेकर कोई विवाद पैदा नहीं करना चाहते हैं। फडणवीस ने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री रहते हुए कानून बनाकर स्मारक के निर्माण के लिए महापौर बंगले की जगह को हस्तांतरित किया था।एमएमआरडीए के माध्यम से स्मारक का निर्माण काम पूरा किया जाएगा। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि स्मारक की जगह का उपयोग कोई भी निजी बैठकों के लिए नहीं करेगा। 
 

Created On :   16 Nov 2022 9:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story