मजदूरो को संगठित होने की है जरूरत: समीना यूसूफ बेग

Workers need to organize: Samina Yousuf Baig
मजदूरो को संगठित होने की है जरूरत: समीना यूसूफ बेग
पन्ना मजदूरो को संगठित होने की है जरूरत: समीना यूसूफ बेग

डिजिटल डेस्क, पन्ना। मजदूर दिवस के अवसर पन्ना के समीप गांधीग्राम में आज मजदूर सम्मेलन का आयोजन किया गया। असंगठित मजदूरों के हितों को लेकर कार्यरत पृथ्वी ट्रस्ट की सामाजिक कार्यकर्ता समीना यूसूफ बेग के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में दस गांव के मजदूर पुलिस महिलायें एवं सिलिकोसिस से प्रभ्राावित मजदूर शामिल हुये। आयोजन के दोैरान सिलिकोसिस की जांच के लिये २२ मजदूरी सूची तैयार की गई मजदूर दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती समीना यूसूफ बेग ने कहा कि मजदूरों को संगठित होने की जरूरत है। मजदूरों की स्थिति मे कोई बदलाव नही हो रहा है बुनियादी जरूरतें भी असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मेहनत मजदूरों की पूरी नही हो पा रही है। दुनिया के निर्माण की नींव मजदूर अपने जीवन में बेहद ही दुखी एवं परेशान तथा उपेक्षित है उन्होने कहा कि पन्ना जिले में उनके स्वर्गीय पति यूसूफ बेग द्वारा मजदूरो के अधिकारो के लिये जो लंबी लड़ाई लड़ी उससे सिलीकोसिस पीडि़तो को सरकारी मदद मिलने लगी है हमारी लड़ाई जारी रहनी चाहिये। आयोजित मजदूर दिवस पर सामाजिक कार्यकर्ताओं राम औतार तिवारी, समर्थन संस्था के क्षेत्रीय समन्वयक ज्ञानेन्द्र तिवारी आदि ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम के दौरान मुकेश आदिवासी ने कहा कि जिले में काम के अभाव में मजदूरों का लगातार पलायन हो रहा है मनरेगा योजना का स्वरूप भी लगातार बदल रहा है। २०४ रूपये न्यूनतम मजदूरी होने की वजह से वास्तविक मजदूर मनरेगा में काम नही करते और रोजी-रोटी के लिये पलायन करने के लिये विवश हैं।  

Created On :   2 May 2022 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story