अब हॉलीवुड से टक्कर लेगा बॉलीवुड, 2,550 करोड़ खर्च करने की योजना

Working start to make world class film city, Planning to spend 2,550 crores
अब हॉलीवुड से टक्कर लेगा बॉलीवुड, 2,550 करोड़ खर्च करने की योजना
अब हॉलीवुड से टक्कर लेगा बॉलीवुड, 2,550 करोड़ खर्च करने की योजना

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर के पश्चिम उपनगर गोरेगांव में 521 एकड़ में फैली दादा साहेब फाल्के फिल्मसिटी को राज्य की फडणवीस सरकार ने विश्वस्तरीय बनाने के लिए कवायद शुरू की है। 2,550 करोड़ रुपये की लागत से फिल्मसिटी का कायापलट करने वाली इस योजना में तीन बड़ी कंपनियों ने रूचि दिखाई है। दुनियाभर में सबसे ज्यादा फिल्में बनाने वाली बॉलीवुड में विश्वस्तरीय सुविधाओं का अभाव है। राज्य की आघाडी सरकार के समय से ही फ़िल्म सिटी के पुनर्निर्माण की योजना बनाई गई थी। लेकिन सालों से यह योजना टेंडर प्रक्रिया में ही उलझी हुई है। गोरेगांव स्थित फ़िल्म सिटी के कार्यालय में फ़िल्म सिटी के उपाध्यक्ष दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री अमरजीत मिश्र की मौजूदगी में पत्रकारों के सामने फ़िल्म सिटी को वर्ल्ड क्लास बनाये जाने वाले प्रोजेक्ट का प्रेजेंटेशन दिया गया। इस अवसर पर फिल्मसिटी के उप इंजीनियर चंद्रकांत कोलेकर कर सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। कोलेकर ने बताया कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल), रिलायंस बिग एंटरटेनमेंट (आरबीई) और भनोट इंफ्रा वेंचर (बीआईवी) ने फिल्मसिटी को वर्ल्ड क्लास बनाने वाले टेंडर में रूचि दिखाई है। इसके साथ ही इन तीनों बड़ी कंपनियों ने अपने कुछ सुझाव भी दिए हैं। जिस पर मुख्यमंत्री के स्तर पर जल्द ही निर्णय लिये जाने की उम्मीद है। 

रोजना 60 से अधिक होती है शूटिंग, वार्षिक आय 70 करोड़ से अधिक

इस मौके पर फिल्मसिटी के उपाध्यक्ष अमरजीत मिश्र ने बताया कि मौजूदा वक्त में फिल्मसिटी में रोजना करीब 60 से अधिक शूटिंग होती हैं। इसमें बाॅलीवुड की कई बड़ी फिल्में, टीवी सीरियल और एड फिल्में शामिल होती हैं। उन्होंने बताया कि जब फिल्मसिटी वर्ल्ड क्लास की बन जायेगी, तब रोजना यहां करीब 5 हजार के पर्यटकों के आने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि फिल्मसिटी के कायापलट करने वाले प्रोजेक्ट में बाॅलीवुड म्युजियम, थ्री और फाइव स्टार होटल,  मराठी फिल्म म्युजियम, 42 आउटडोर लोकेशन सहित कई महत्वपूर्ण चीजों का समावेश है। मिश्र ने कहा कि हमारा जोर पर्यटन से ज्यादा फ़िल्म उद्योग को सुविधाएं प्रदान करने पर होगा। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं की फ़िल्म सिटी में फ़िल्म निर्माताओ को सारी सुविधाएं मिले जिससे उन्हें शूटिंग के लिए विदेश न जाना पड़े। मिश्र ने विश्वास जताया कि इस बार फ़िल्म सिटी के पुनर्निर्माण की योजना आघाडी सरकार की तरह खटाई में नही पड़ेगी और अवश्य पूरी होगी।

Created On :   9 Jun 2019 5:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story