शहरी समृद्धि उत्सव के लिए 30 दिसंबर को राज्यों के साथ मंथन

Workshop to prepare strategies for Urban Prosperity Festival
शहरी समृद्धि उत्सव के लिए 30 दिसंबर को राज्यों के साथ मंथन
शहरी समृद्धि उत्सव के लिए 30 दिसंबर को राज्यों के साथ मंथन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आवास और शहरी कार्य मंत्रालय ने अगले वर्ष मार्च में होने वाले शहरी समृद्धि उत्सव (एसएसयू) के बारे में रणनीति और योजना तैयार करने के लिए यहां एक कार्यशाला का आयोजन किया है। मंत्रालय के दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत 30 दिसंबर को आयोजित कार्यशाला में महाराष्ट्र समेत सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। मंत्रालय के अनुसार कार्यशाला में स्ट्रीट वेंडर्स एक्ट को लागू करने के अलावा पलम्बिंग क्षेत्र में शहरी लाभार्थियों के लिए कौशल विकास के मुद्दे पर भी विस्तृत विचार-विमर्श किया जाएगा। सरकार की वित्तीय वर्ष 2018-19 के दौरान दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के कार्यान्वयन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेता राज्यों को सिस्टेमेटिक प्रोग्रेसिव एनेलेटिक्ल रीयल टाइम रैंकिंग पुरस्कार प्रदान करने की योजना है। इसको लेकर भी कार्यशाला में मंथन होगा। इसके अलावा स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किए गए उच्च गुणवत्ता उत्पादों की ई-कॉमर्स पोर्टलों पर बोर्डिंग के लिए सहयोग पर भी एसएसयू-2020 के दौरान विचार-विमर्श किया जाएगा। इस कार्यशाला में राज्य शहरी आजीविका मिशन, राज्य कौशल विकास मिशन और अन्य भागीदारों के अलावा मंत्रालय के अधिकारी भी भाग लेंगे।

केन्द्र सरकार ने छोटे वाहनों में उत्सर्जन मानक अनिवार्य करने के लिए मांगे सुझाव

वहीं केन्द्र सरकार देश में चार पहिये वाले छोटे वाहनों के लिए अगले वर्ष 1 अप्रैल से बीएस-VI उत्सर्जन मानक अनिवार्य करने की तैयारी में है। इसके लिए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने नियम 115 में प्रस्तावित संशोधन पर लोगों से सुझाव मांगे हैं। सरकार ने नियम 115 को 1 जून 2018 को अधिसूचित किया गया था। छोटे वाहनों में बीएस-VI उत्सर्जन मानक अनिवार्य करने के लिए प्रस्तावित संशोधन के माध्यम से नियम 115 में उपनियम 17ए के बाद 17बी को भी शामिल करने जा रही है। मंत्रालय के अनुसार प्रस्तावित उत्सर्जन मानक (ओबीडी) यूरोपीय देशों में लागू उत्सर्जन मानकों के अनुरुप हैं। चार पहिये वाले छोटे वाहनों के लिए गैस उत्सर्जन और वाहनों की टिकाऊपन की जांच भी यूरोपीय देशों में लागू उत्सर्जन मानक-V के अनुरुप किए जाने की व्यवस्था है। यूरोप में उत्सर्जन मानकों के प्रस्तावित नए नियम 1 जनवरी 2020 से लागू होने वाले है। इसी तर्ज पर भारत में भी चार पहिये वाले छोटे वाहनों के लिए गैस उत्सर्जन के मानकों को तय करने के लिए लोगों की टिप्पणीयां और सुझाव मांगे गए हैं। सरकार ने जीएसआर 923 (ई) का मसौदा राजपत्र में बीते 13 दिसंबर को ही प्रकाशित कर दिया है। मसौदे के प्रकाशन के 30 दिन के अंदर सड़क परिवहन मंत्रालय के संयुक्त सचिव को ई-मेल jspb-morth@gov.in पर सुझाव भेजा जा सकता है।
 

Created On :   27 Dec 2019 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story