- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- खाने में मिला कीड़ा, कैंटीन की जांच...
खाने में मिला कीड़ा, कैंटीन की जांच कर लिया सैंपल - मेडिकल कॉलेज कैंटीन पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम
डिजिटल डेस्क शहडोल । मेडिकल कॉलेज में कोरोना मरीजों व स्टाफ को दिए जाने वाले भोजन की खराब गुणवत्ता व भोजन में कीड़े मिलने की शिकायत के बाद बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कैंटीन का निरीक्षण किया। इस दौरान कैंटीन से खाद्य सामग्रियों बेसन, कालीमिर्च पाउडर, सब्जी मसाला आदि के सैंपल भी लिए गए हैं।
जांच के दौरान कैंटीन में साफ-सफाई की स्थिति भी ठीक नहीं मिली, वहीं भोजन बनाने वाला स्टाफ मास्क और कैप लगाए नहीं मिले। सीएमएचओ ने कैंटीन में साफ-सफाई रखने, स्टाफ का स्वास्थ्य परीक्षण कराने और भोजन बनाते समय नियमित रूप से मास्क व कैप लगाने के निर्देश दिए हैं। बताया जाता है कि कैंटीन में खराब भोजन मिलने के शिकायत कलेक्टर के पास पहुंची थी। इसके बाद सीएमएचओ डॉ. राजेश पांडे व खाद्य सुरक्षा अधिकारी बृजेश कुमार विश्वकर्मा द्वारा मेडिकल कॉलेज स्थित कैंटीन एवं मेस का गुणवत्ता निरीक्षण किया गया। कैंटीन से बेसन, मिर्च पाउडर एवं सब्जी मसाले का नमूना लिया गया है। इसे जांच के लिए राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजा जाएगा। रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात संबंधित के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 विनियम 2011 के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी। मेस व कैंटीन संचालकों को रसोई घर के अंदर साफ सफाई रखने, गुणवत्ता युक्त खाना प्रदाय करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही संबंधित मेस संचालकों को सुधार सूचना पत्र भी जारी किया गया है।
Created On :   8 Oct 2020 3:35 PM IST