- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Wrestler died while fighting wrestling - Madhya Pradesh Kesari twice
दैनिक भास्कर हिंदी: कुश्ती लड़ते हुए पहलवान की हुई मौत -दो बार रहा मध्यप्रदेश केसरी

डिजिटल डेस्क भोमा । बचपन से ही अखाड़ा को अपनी कर्मभूमि मानने वाले पहलवान सोनू ने अखाड़ा में ही अंतिम सांस ली । बत दिवस कुश्ती लड़ते हुए उसकी मौत हो गई । मात्र 18 वर्ष की आयु में क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले पहलवान सोनू का रविवार की दोपहर को भोमा के स्थानीय मोक्षधाम में अंतिम संस्कार कर दिया गया। सोनू चंद्रवंशी को आखिरी विदाई देने के लिए आसपास के क्षेत्रों से हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे। इसके साथ ही प्रदेश स्तर के कई बड़े पहलवान अपने साथी को आखिरी विदाई देने के लिए आए हुए थे। इससे पहले शनिवार को एक दंगल में कुश्ती लडऩे के बाद सोनू की उपचार के लिए ले जाते वक्त मौत हो गई थी।
कुश्ती का जुनून पड़ा भारी
कुश्ती को अपना सबकुछ मानने वाले सोनू पर कुश्ती का जुनून भारी पड़ गया। शनिवार को कुरई के बेलटोला में एक दंगल का आयोजन किया गया था जिसमें हिस्सा लेने सोनू भी गया हुआ था। यहां पर सोनू ने लगातार पांच कुश्तियों में हिस्सा लिया। पांचवी कुश्ती उसकी आखिरी कुश्ती साबित हुई। जिसके बाद उसने तबीयत खराब होने की बात कही। सोनू को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
कुश्ती को ही दिया अपना जीवन
जिले में आज भी कुश्ती का अपना अलग ही आकर्षण है। जिले में दीपावली के बाद से ही दंगलों का सिलसिला शुरु हो जाता है। जिले के अलग अलग गांवों में आए दिन दंगलों का आयोजन होता रहता है। लोगों में दंगल की इतनी दीवानगी है कि वे अपना सारा काम काज छोड़कर कई किलोमीटर का पैदल सफर तय कर दंगल देखने जाते हैं। भोमाटोला के रहने वाले सोनू चंद्रवंशी ने काफी कम उम्र में ही कुश्ती को अपना सबकुछ बना लिया था। सोनू ने बचपन से ही कुश्ती का सफर शुरु कर दिया था। वह दो बार अलग अलग वर्ग में मध्यप्रदेश केसरी बना था। पहली बार 36 किलोग्राम वर्ग में 2014 में और दूसरी बार 55 किलोग्राम वर्ग में 2016 में। इसके अलावा सोनू ने राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मैडल जीता था।
सैनिक बनना चाहता था सोनू
सोनू के पिता कमल चंद्रवंशी और मां भाग्यवती चंद्रवंशी का कहना है कि सोनू आर्मी में जाकर देश की सेवा करना चाहता था लेकिन बचपन में हुए एक हादसे के बाद उसकी एक आंख खराब हो गई थी। मध्यम वर्गीय परिवार से आने वाले सोनू के पिता किसान हैं। वे बताते हैं कि बचपन में सोनू की एक आंख में राई का खंूट चला गया था जिसके बाद से उसकी एक आंख खराब हो गई थी। जिसके कारण उसका सेना में जाने का सपना खत्म हो गया था। सोनू के खाने, पढ़ाई और कोंिचग का जिम्मा साईं अकेडमी जबलपुर ने ले लिया था। एक भाई और एक बहन वाले परिवार की उम्मीदें सोनू पर ही थीं।
हजारों ने दी श्रद्धाजंलि
रविवार को जैसे ही सोनू की पार्थिव देह भोमाटोला पहुंची हजारों लोगों की भीड़ ने अपने इस लाडले की अगवानी की। सोनू की अंतिम यात्रा में हजारों गमगीन लोग शामिल हो श्रद्धाजंलि दे रहे थे। प्रदेश भर से कई पहलवान अपने साथी की अंतिम यात्रा में शामिल होने आए थे। रविवार दोपहर सोनू का स्थानीय मोक्षधाम में अंतिम संस्कार कर दिया गया।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: सहारा एजेन्ट ने ऑफिस में खुद को लगाई आग, मौत
दैनिक भास्कर हिंदी: गौरक्षा के नाम पर दो युवक व युवती की पिटाई के मामले में गर्माई राजनीति, सक्रिय हुई पुलिस
दैनिक भास्कर हिंदी: MP: गौरक्षा के नाम तीन लोगों की पिटाई, जबरन लगवाए जय श्रीराम के नारे
दैनिक भास्कर हिंदी: पलक झपकते मां की गोद से नवजात बच्चा चुरा ले गई महिला,अस्पताल प्रबंधन की बड़ी चूक उजागर
दैनिक भास्कर हिंदी: बालाघाट-सिवनी संसदीय सीट : भाजपा ने लगातार छठवीं बार जीत हासिल की