पीडब्लूडी मंत्री के बयान पर शिवसेना की सफाई, सरकार बनाने दिया था लिखित आश्वासन

Written assurance was given to Make Government - Shiv Sena
पीडब्लूडी मंत्री के बयान पर शिवसेना की सफाई, सरकार बनाने दिया था लिखित आश्वासन
पीडब्लूडी मंत्री के बयान पर शिवसेना की सफाई, सरकार बनाने दिया था लिखित आश्वासन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना ने कांग्रेस नेता व प्रदेश के पीडब्लूडी मंत्री अशोक चव्हाण के दावे को खारिज कर दिया है। प्रदेश के नगरविकास मंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि महाविकास आघाडी बनाते समय शिवसेना ने न्यूनतम साझा कार्यक्रम के अलावा कुछ भी लिखित नहीं दिया है। सोमवार को मंत्रालय में शिंदे ने कहा कि सरकार चलाने के लिए न्यूनतम साझा कार्यक्रम तीनों दलों की सहमति से ही बनाया गया है। इसलिए सरकार में कोई मतभेद नहीं है। वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व राजस्व मंत्री बालासाहब थोरात ने चव्हाण के बयान पर आश्चर्य व्यक्त किया। थोरात ने कहा कि मुझे नहीं मालूम कि चव्हाण ने यह बयान क्यों दिया। थोरात ने कहा कि सरकार संविधान के दायरे में रहकर ही चलती है। संविधान की चौकट लांघने वाली कोई भी सरकार देश में नहीं रह सकती। 

..तो सरकार से बाहर निकल जाएगी कांग्रेस

गौरतलब है कि राज्य कि ठाकरे सरकार में सार्वजनिक निर्माण कार्य (पीडब्लूडी) मंत्री अशोक चव्हाण ने रविवार को नांदेड़ में एक सभा के दौरान कहा था कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए थे कि राज्य सरकार हर हाल में संविधान के दायरे में काम करेगी। चव्हाण ने कहा कि सोनिया गांधी ने हमें बताया कि हमें शिव सेना से पहले यह लिखित में लेना होगा कि सरकार को संविधान के दायरे में काम करना चाहिए। साथ ही संविधान की प्रस्तावना का उल्लंघन नहीं होना चाहिए। हमसे कहा गया कि हम यह उद्धव ठाकरे को बता दें कि सरकार चलाने में संविधान की प्रस्तावना का उलंघन हुआ तो कांग्रेस तुरंत सरकार से बाहर चली जाएगी। उन्होंने कहा, ‘हमने यह बात ठाकरे के बता दी थी। वह इससे सहमत थे और हमने सरकार बनाई।'

फडणवीस ने किया कटाक्ष 

पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चव्हाण के बयान पर भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि शिवसेना को महाराष्ट्र विकास आघाडी सरकार बनाने से पहले किए गए ‘करारों' को स्पष्ट करना चाहिए। फडणवीस ने कहा-गठबंधन में शामिल दलों को अगर विश्वास (शिवसेना पर) नहीं है तो शिवसेना सरकार में क्यों है?'

Created On :   27 Jan 2020 10:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story