बिना पंजीयन पैथालॉजी में हो रहा था एक्स-रे  : स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दबिश देकर कराया सील

X-ray was being done in the pathology without registration: the team of the health department gave a sealed seal
बिना पंजीयन पैथालॉजी में हो रहा था एक्स-रे  : स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दबिश देकर कराया सील
बिना पंजीयन पैथालॉजी में हो रहा था एक्स-रे  : स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दबिश देकर कराया सील

डिजिटल डेस्क शहडोल । कलेक्ट्रेट के सामने जय स्तंभ चौक में अधिकारियों की नाक के नीचे पैथालॉजी में अवैध तरीके से एक्स-रे किया जा रहा था। जिसे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दबिश देकर सील कर दिया है। इसके अलावा दो अन्य पैथालॉजियों में चिकित्सक नहीं मिलने पर उन्हें नोटिस जारी किया गया है।
गौरतलब है कि दैनिक भास्कर ने नगर सहित जिले भर में अवैध रूप से संचालित हो रहे पैथालाजी सेंटरों के बारे में समाचार प्रकाशित कर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया था। इनमें जय स्तंभ के पास सार्ईं पैथालॉजी भी था, जहां सरेआम लोगों का एक्स-रे किया जा रहा था, जबकि इस कार्य के लिए विभाग से किसी प्रकार की अनुमति नहीं है। सूचना मिलने पर कलेक्टर के निर्देश पर सीएमएचओ द्वारा कार्रवाई के लिए टीम बनाई गई। बीएमओ सिंहपुर डॉ. राजेश मिश्रा तथा जिला रूजोपचार प्रभारी राकेश श्रीवास्तव द्वारा बुधवार को उक्त सेंटर पर दबिश दी गई। जहां शिकायत सही पाई गई। वहां डिजिटल एक्सरे किया जा रहा था। जिस पर उसे बंद कराया गया। इसके बाद टीम ने आईडस व सेवा पैथालॉजी जाकर निरीक्षण किया। दोनों संस्थानों में चिकित्सक नहीं मिले। जबकि प्रावधान यह है कि किसी एमबीबीएस डॉक्टर की निगरानी में ही ब्लड आदि सभी जांच किए जाने चाहिए। जिस पर दोनों संचालकों को नोटिस जारी किया गया है। इसके बाद बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।


 

Created On :   31 Dec 2020 11:59 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story