घर से भागी यवतमाल की छात्रा नागपुर पहुंची

Yavatmals student ran away from home reached Nagpur
घर से भागी यवतमाल की छात्रा नागपुर पहुंची
घर से भागी यवतमाल की छात्रा नागपुर पहुंची

डिजिटल डेस्क, नागपुर। रेलवे स्टेशन पर शनिवार को एक कक्षा 10वीं की छात्रा घर से भागकर नागपुर स्टेशन के प्री-पेड ऑटो परिसर में पहुंची। जहां एक ऑटो चालक ने उसे देखा और चाइल्ड लाइन के पास ले गया। चाइल्ड लाइन ने छात्रा को जीआरपी थाना ले जाकर घटना की जानकारी दी। छात्रा को फिलहाल वसतिगृह भेजा गया है। वह पिछले करीब 2 महीने से घर से बाहर है। 

यह है घटना

जानकारी के अनुसार यवतमाल निवासी अंजलि (परिवर्तित नाम) के घर में माता पिता और एक बड़ी बहन है। पिता कोई काम नहीं करता और शराब का आदी है। एक दिन पिता ने शराब के नशे में अंजलि के साथ मारपीट की, जिससे आहत होकर अंजलि घर से निकल गई और दो दिन स्कूल परिसर में रही। दो दिन बाद एक परिचित युवक से मुलाकात हुई। युवक उसे अपने घर चंद्रपुर ले गया और घर में नजरबंद कर दिया एक दिन मौक मिलते ही अंजलि चंद्रपुर से भाग गई। इसके बाद वह ट्रेन से नागपुर रेलवे स्टेशन पहुंची। युवक भी पीछा करते हुए नागपुर स्टेशन पहुंचा। उससे बचते हुए अंजलि प्री-पेड ऑटो सेवा बूथ के पास पहुंची। जहां पर उसे ऑटो चालक अल्ताफ अंसारी ने देखा और चाइल्ड लाइन को सौंपा। पुलिस ने अंजलि को घर पहुंचाने का आश्वासन दिया है। 

Created On :   16 Feb 2020 4:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story