गोंदिया में येलो-ऑरेंज अलर्ट जारी

Yellow-orange alert issued in Gondia
गोंदिया में येलो-ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम गोंदिया में येलो-ऑरेंज अलर्ट जारी

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। मौसम विभाग ने गोंदिया जिले में येलो-ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके तहत रविवार को दिनभर बदरीला मौसम बना रहा। इस बीच जिले के तिरोड़ा तहसील में लगभग आधे घंटे तक जोरदार बारिश हुई है। आगामी 11 जनवरी तक जिले में  बेमौसम बारिश होने की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार, 10 जनवरी को ऑरेंज व 11 जनवरी को येलो अलर्ट जारी किया है। इसको देखते हुए किसानों से फसलों की सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक उपाय करने की सूचना कृषि विभाग की ओर से दी गई है। पिछले दिनों हुई बेमौसम बारिश के कारण किसानों का काफी नुकसान होकर लाखों रुपयों की फसल बर्बाद हो गई थी। ऐसे में मौसम विभाग द्वारा जिले में आगामी 11 जनवरी तक येलो-ऑरेंज अलर्ट जारी किए जाने से किसान परेशान है।

मंगलवार तक बेमौसम बारिश की चेतावनी

मौसम में आए बदलाव और बेमौसम बारिश के चलते लोगों को सर्दी, खांसी, सिरदर्द, बुखार आदि समस्या का सामना करना पड़ रहा है। पिछले कुछ दिनों में जिलों में कोरोना मरीजों बड़ी है। ऐसे में सर्दी जुकाम होने पर नागरिकों को कोरोना संक्रमण के लौटने की आशंका से चिंता होने लगी हैं। जिसके चलते जिले के निजी और सरकारी अस्पतालों में मरीज बड़ी संख्या में दिखाई दे रहे हंै।

Created On :   10 Jan 2022 6:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story