यस बैंक घोटाले में 2800 करोड़ की संपत्ति जब्त, राणा कपूर की 1400 करोड़ की प्रापर्टी शामिल

Yes Bank scam, assets worth Rs 2800 crore seized, Rana Kapoors property worth Rs 1400 crore
यस बैंक घोटाले में 2800 करोड़ की संपत्ति जब्त, राणा कपूर की 1400 करोड़ की प्रापर्टी शामिल
यस बैंक घोटाले में 2800 करोड़ की संपत्ति जब्त, राणा कपूर की 1400 करोड़ की प्रापर्टी शामिल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। यस बैंक घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने 2 हजार 800 करोड़ रूपए से ज्यादा की संपत्तियां जब्त की हैं। जब्त की गई संपत्तियों में से 1400 करोड़ रुपए यस बैंक के संस्थापक रहे राणा कपूर और उनके करीबियों से जुड़ीं हुई थी। जबकि दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (डीएचएफएल) से जुड़े कपिल वधावन, धीरज वधावन  और उनके करीबियों से जुड़ी करीब 1412 करोड़ की संपतियां जब्त की गईं हैं। ईडी ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग कानून के तहत संपतियां जब्त की हैं। जब्त की गई राणा कपूर की संपत्तियों में कम्बाला हिल में एक इमारत, नेपियन सी रोड में 3 डुप्लेक्स, नरीमन पॉइंट में एक फ्लैट, वरली इलाके में स्थित आठ फ्लैट जैसी मुंबई की संपत्तियां शामिल हैं। इसके अलावा नई दिल्ली के अमृता शेरगिल मार्ग पर स्थित संपत्ति भी जब्त की गई है। 

इसके अलावा डीएचएफएल के कपिल और धीरज वधावन से जुड़ी जिन संपत्तियों को जप्त किया गया है उनमें मुंबई के खार इलाके में स्थित 12 फ्लैट, अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में स्थित एक फ्लैट, लंदन शहर में स्थित दो फ्लैट, ऑस्ट्रेलिया में स्थित एक संपत्ति शामिल हैं। इसके अलावा पुणे और मुलसी में खरीदी गई जमीन, 5 लग्जरी गाड़ियां और 344 बैंक खाते शामिल हैं। जब्त की गई कुल संपत्ति की कीमत 1411.9 करोड़ रुपए है। बता दें कि यस बैंक ने नियमों को ताक पर रखकर डीएचएफएल को 3700 करोड़ रुपए दिया था बदले में डीएचएफएल ने कपूर परिवार की कंपनियों में पैसे लगाए थे।  

 

Created On :   9 July 2020 8:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story