यस बैंक घोटाला : राणा कपूर की बेटी को मिली अंतरिम जमानत

Yes Bank scam: Rana Kapoors daughter got interim bail
यस बैंक घोटाला : राणा कपूर की बेटी को मिली अंतरिम जमानत
यस बैंक घोटाला : राणा कपूर की बेटी को मिली अंतरिम जमानत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। स्थानीय अदालत ने बुधवार को यस बैंक के 3700 करोड़ रुपए के कथित घोटाले के मामले में आरोपी राणा कपूर की बेटी रोशनी को अंतरिम जमानत दी है। रोशनी को भी इस मामले में सीबीआई ने आरोपी बनाया है और उनके खिलाफ धोखाधड़ी और आपराधिक षडयंत्र के आरोपों को लेकर कोर्ट में आरोपपत्र दायर किया है।

कोर्ट ने प्रकरण से जुड़े आरोपपत्र को स्वीकार करते हुए कोर्ट ने उन सभी आरोपियों को अदालत में उपस्थित रहने को लेकर समन जारी किया था। जिन्हें इस प्रकरण में गिरफ्तार नहीं किया गया था। ये आरोपी दीवान हाउसिंग फायनेंस कार्पोरेशन लिमिटेड, बेलिफ रियल्टर प्राइवेट लिमिटेड, आरकेडब्ल्यू प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड, डीओआईटी अरबन वेंचर लिमिटेट कंपनी से जुड़े है। कोर्ट के समन के तहत रोशनी अदालत में उपस्थित हुई और उन्होंने  जमानत के लिए आवेदन दायर किया। रोशनी के वकील सुभाष जाधव बताया कि कोर्ट ने रोशनी को अगली सुनवाई तक के लिए अंतरिम जमानत प्रदान की है। 

 
 

Created On :   21 Oct 2020 7:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story