अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स स्पर्धा में योगेश ने जीता स्वर्णपदक

Yogesh won gold medal in international athletics competition
अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स स्पर्धा में योगेश ने जीता स्वर्णपदक
खेल अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स स्पर्धा में योगेश ने जीता स्वर्णपदक

डिजिटल डेस्क, अमरावती। नेपाल में हुई अंतरराष्ट्रीय एथेलेटिक्स स्पर्धा में योगेश जाधव ने गोलाफेंक में स्वर्णपदक प्राप्त किया है। इस सफलता पर शहर के रेलवे स्टेशन चौक में सत्कार व अभिनंदन कार्यक्रम लिया गया। इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में रायुकां प्रदेश सचिव भैय्या पवार, नीलेश गुहे, विनोद सुरवसे सहित संतोष भोसले, राजू हिवसे, राजेश वानखेडे, गणेश जाधव, रागिनी जाधव, सुनीता जाधव, शेख नौशाद, स्वप्नील शेलके, राजू बारड आदि मौजूद थे। 

Created On :   7 Feb 2022 7:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story