मेहनत व आत्मविश्वास हो तो शिखर को छू सकते हैं : बांडेबुचे

You can touch the summit if you have hard work and self-confidence said bandebuche
मेहनत व आत्मविश्वास हो तो शिखर को छू सकते हैं : बांडेबुचे
मेहनत व आत्मविश्वास हो तो शिखर को छू सकते हैं : बांडेबुचे

डिजिटल डेस्क, नागपुर । साधना, परिश्रम, महत्वाकांक्षा, आत्मविश्वास और लगन के बल पर सफलता के शिखर को छू सकते हैं। यह बात माऊंट एवरेस्ट फतह करने वाले प्रणय बांडेबुचे ने कही। बावणे कुणबी समाज की प्रतिभाओं का सत्कार बावणे कुणबी समाज मंडल की ओर से रामनगर स्थित समाज सभागृह में आयोजित समारोह में किया गया।

 इस अवसर पर बतौर विशेष अतिथि बांडेबुचे बोल रहे थे। प्रमुख अतिथि के रूप में एड. विवेक ठवकर, उद्योगपति रत्नाकर ठवकर, राजेंद्र कुथे, कृष्णराव लुटे, मंडल के अध्यक्ष दत्तात्रय निंबार्ते उपस्थित थे। अध्यक्षता अमरावती बा.कु.स. के अध्यक्ष भगवंतराव ईश्वरकर ने की। इस अवसर पर राष्ट्रीय तैराक वंदना कडव, भारतीय क्रिकेट महिला टीम का प्रतिनिधित्व करने वाली खिलाड़ी कोमल झंझाड के अलावा शिक्षा, खेल तथा सांस्कृतिक क्षेत्र के 95 विद्यार्थियों का सत्कार किया गया।  एड. विवेक ठवकर ने कहा कि सफलता का सूत्र है कठोर परिश्रम। ईश्वरकर ने कहा कि सफलता-असफलता की परवाह किए बिना प्रयास करते रहे। सफलता अवश्य मिलेगी। मंडल के सचिव बाबा तुमसरे ने अतिथियों का स्वागत किया।  प्रास्ताविक ममता भोयर तथा संचालन डा. अविनाश तितिरमारे व डा. कविता मते ने किया। आभार कुसुम झंझाल ने माना। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मदन शेंडे, सुनील कुकडे, कमलेश ठवकर, देवेंद्र भुते, डा. विलास रेहपाडे, दामोदर सामंत, नितीन राखडे, विष्णु भुते, राजू गोडबोले, चंद्रकांत तिजारे, विलास सेलोकर, सुधा वहले, विभा भोतमागे, माधवी रेहपाडे आदि ने प्रयास किया।

पंजाबी युवक युवती परिचय सम्मेलन नवंबर में 
सनातन धर्म युवक सभा नागपुर की ओर से 27वां राष्ट्रीय परिचय सम्मेलन फरवरी माह में कड़बी चौक स्थित सनातन भवन में आयोजित किया जाएगा। महासंघ के राष्ट्रीय सचिव नरेंद्र सतीजा ने एक विज्ञप्ति में बताया कि अखिल भारतीय पंजाबी समाज के विवाह योग्य युवक-युवती राष्ट्रीय परिचय सम्मेलनों की घोषणा की गई है। छत्तीसगढ़ पंजाबी सनातन सभा के तत्वावधान में 9 व 10 नवंबर को  23वां परिचय  सम्मेलन का आयोजन जोराग्राम स्थित पंजाब केसरी भवन में किया जाएगा। पंजाबी समाज विकास संस्था का 18वां आयोजन रविवार 22 दिसम्बर को मानसरोवर जयपुर स्थित बाबुल पैराडाइज मैरिज गार्डन में होगा। इसके अलावा भोपाल पंजाबी समाज का 25वां सम्मेलन 21 और 22 दिसम्बर को हमीदिया रोड स्थित गुरुद्वारा नानकसर में आयोजित होगा। आवश्यक जानकारी हेतु नरेंद्र सतीजा से संपर्क किया जा सकता है।
 

Created On :   23 Oct 2019 1:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story