फसल बुआई करते वक्त ट्रैक्टर के नीचे आने से युवा किसान की मौत

Young farmer dies after coming under tractor while sowing crop
फसल बुआई करते वक्त ट्रैक्टर के नीचे आने से युवा किसान की मौत
अमरावती फसल बुआई करते वक्त ट्रैक्टर के नीचे आने से युवा किसान की मौत

डिजिटल डेस्क, अमरावती. नांदुरा के एक खेते में ट्रैक्टर से बुआई करते समय युवा किसान का संतुलन बिगड़ गया और वह पिछले पहिए की चपेट मेंं आ गया। जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा रविवार शाम 4 बजे का है, जानकारी के मुताबिक श्याम भाऊरावजी राऊत की उम्र 35 साल थी, जो वलगांव थाना क्षेत्र के नांदुरा में अनिल पुंडलिकराव कवाने के खेत की फसल बुआई कर रहा था। हादसा के वक्त खेत में अनिल कवाने भी मौजूद थे। 

बुआई के बाद ट्रैक्टर की सफाई करने के लिए कवाने कुएं के पास बैठे हुए थे। वहीं श्याम खेत में ट्रैक्टर चला रहा था, लेकिन देर तक ट्रैक्टर एक ही जगह पर रुका दिखाया दिया, तो कवाने ने पास जाकर देखा, जब श्याम ट्रैक्टर के पिछले पहिए के नीचे दिखा, उसकी जगह पर ही मौत हाे गई थी। 

घटना की जानकारी तुरंत वलगांव पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच घटनास्थल का पंचनामा करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस मामले में वलगांव पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की है। जानकारी के मुताबिक मृत श्याम राऊत खेतीबाडी के कामकाज कर अपने परिवार का पालनपोषण किया करता था। उसके गांव में मातम पसर चुका है। 

 

Created On :   14 Nov 2022 7:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story