पुलिस की सतर्कता से आत्महत्या कर रहे युवक की बची जान 

Young man who committed suicide was saved due to vigilance of the police
पुलिस की सतर्कता से आत्महत्या कर रहे युवक की बची जान 
बचाव पुलिस की सतर्कता से आत्महत्या कर रहे युवक की बची जान 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पुलिस की सतर्कता के चलते पत्नी से विवाद के बाद आत्महत्या करने की कोशिश कर रहे एक व्यक्ति की जान बच गई। विक्रोली इलाके में रहने वाले 30 वर्षीय व्यक्ति का दीपावली की देर रात पत्नी से विवाद हो गया। दोनों की जोर जोर से हो रही लड़ाई की सूचना कांस्टेबल दीपक लहाने को मिली तो अनहोनी की आशंका को देखते हुए वे दो अन्य साथियों के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। रात को दो बजे जब तीनों पुलिस कर्मी उस व्यक्ति के एक झुग्गी में बने घर पर पहुंचे को व्यक्ति अपनी पत्नी की साड़ी की मदद से फांसी पर झूल चुका था। पुलिसवालों ने तुरंत साड़ी काटकर उस व्यक्ति को नीचे उतारा और सीपीआर देने के बाद नजदीकी राजवाडी अस्पताल ले गए। इलाज के दौरान व्यक्ति की सेहत में सुधार हुआ है और वह फिलहाल खतरे से बाहर है। लहाने के मुताबिक अगर वे पांच मिनट भी देरी से मौके पर पहुंचे होते तो उस व्यक्ति की जान चली जाती।  

 

Created On :   25 Oct 2022 9:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story