आईटी कंपनी में काम करने वाली युवती ने फांसी लगाकर दी जान

Young woman working in the IT company has committed suicide
आईटी कंपनी में काम करने वाली युवती ने फांसी लगाकर दी जान
आईटी कंपनी में काम करने वाली युवती ने फांसी लगाकर दी जान

डिजिटल डेस्क, पुणे। आईटी कंपनी में काम करने वाली 23 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। यह घटना सोमवार रात हिंजवड़ी इलाके में सामने आई। पुलिस के मुताबिक पूजा नागनाथ वाघमारे नामक युवती ने खुदकुशी की है। घटना को लेकर हिंजवड़ी पुलिस थाने में अकस्मात मौत का मामला दर्ज किया गया है। पूजा मूल रूप से सोलापुर की निवासी थी। वो आईटी कंपनी में काम करती थी। वह अपनी दो सहेलियों के साथ मारुंजी में रहती थी। सोमवार को जब उसकी एक सहेली गांव गई हुई थी और दूसरी ऑफिस में थी, तभी पूजा ने अपने दुपट्टे से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उसकी सहेली रात करीब 11 बजे घर लौटीं, तब उसने पूजा को फांसी से झूलता पाया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस का दस्ता घटनास्थल पर पहुंच गया। आखिर पूजा ने ऐसा कदम क्यों उठाया, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।
 

Created On :   22 May 2018 8:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story