छाेटे भाई ने की बड़े भाई की हत्या 

Younger brother killed the elder brother
छाेटे भाई ने की बड़े भाई की हत्या 
यवतमाल छाेटे भाई ने की बड़े भाई की हत्या 

डिजिटल डेस्क, यवतमाल। शहर के चमेड़िया नगर, मालीपुरा परिसर में दो भाइयों में जमीन को लेकर हुए विवाद में  छोटे ने बड़े भाई पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी। घटना मंगलवार की सुबह उजागर हुई। मृतक का नाम राहुल मनोहर बाचलकर (38) है। मामले की शिकायत शहर थाने में की गई। शिकायत के अनुसार आरोपी सतीश बाचलकर के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में लिया गया।  
 


 

Created On :   17 May 2022 10:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story