शिवसेना विधायक से पांच लाख वसूली की कोशिश करने वाला युवक गिरफ्तार 

Youth arrested from Beed who tried to recover five lakh from Shiv Sena MLA
शिवसेना विधायक से पांच लाख वसूली की कोशिश करने वाला युवक गिरफ्तार 
बीड़ शिवसेना विधायक से पांच लाख वसूली की कोशिश करने वाला युवक गिरफ्तार 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना विधायक सुनील प्रभू से पांच लाख रुपए वसूलने की कोशिश करने वाले 36 वर्षीय आरोपी को कुरार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम निशांत उर्फ सन्नी परमार है वह मूल रूप से बीड़ का रहने वाला है। दरअसल आरोपी ने दावा किया था कि वह गुजरात का पुलिस अधिकारी है। प्रभू से उसने फोन पर कहा कि हत्या के मामले में एक आरोपी ने दावा किया है कि उसने विधायक प्रभू के इशारे पर वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी ने प्रभू से कहा कि अगर वे कार्रवाई से बचना चाहते हैं तो पांच लाख रुपए देने होंगे। 

प्रभू ने मामले की शिकायत कुरार पुलिस से कर दी। इसके बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी। पुलिस ने परमार की पहचान कर उसे बीड़ जिले में स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। छानबीन में खुलासा हुआ है कि परमार के खिलाफ 35 आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं। इनमें से ज्यादातर मामलों में उसने खुद को पुलिस अधिकारी बताकर नेताओं और कारोबारियों से वसूली की कोशिश की है।  

ऐसे की थी वसूली की कोशिश

इसी साल 28 अक्टूबर को मुंबई के कुरार पुलिस स्टेशन में एक व्यक्ति ने फोन किया। फोन करने वाले ने कहा कि उसका नाम रमेश सिंह चौहान है और वह महाराष्ट्र सीमा के पास स्थित गुजरात के संजान पुलिस स्टेशन में बतौर इंस्पेक्टर तैनात है। उस व्यक्ति ने कहा कि गुजरात के एक मामले को लेकर उसे कुछ जानकारी चाहिए। उसने कहा कि उसने एक आरोपी को पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है। उस व्यक्ति का दावा है कि शिवसेना विधायक सुनील प्रभू ने उसे पिस्तौल दिलाने में मदद की। यही नहीं प्रभू के इशारे पर उसने एक व्यक्ति की इस पिस्तौल से हत्या की बात भी स्वीकारी है। उसने कुरार पुलिस से प्रभू का पता और मोबाइल नंबर मांगा। कुरार पुलिस स्टेशन से उसे कहा गया कि वह जानकारी लेकर बाद में उसे देंगे। कुछ समय बाद उस व्यक्ति ने फिर कुरार पुलिस स्टेशन में फोन किया और कहा कि उसकी प्रभू से बात हो गई है और वे सहयोग नहीं कर रहे हैं इसलिए कार्रवाई करनी पड़ेगी। 

इसी बीच प्रभू ने भी कुरार पुलिस स्टेशन में फोन कर शिकायत की कि खुद को गुजरात पुलिस का अधिकारी बताने वाले एक व्यक्ति ने उन्हें फोन किया और हत्या के मामले में कार्रवाई न करने के लिए पांच लाख रुपए मांगे। इसके बाद कुरार पुलिस ने गुजरात पुलिस से संपर्क कर जानने की कोशिश की कि वहां रमेश सिंह चौहान नाम का कोई पुलिस इंस्पेक्टर है क्याॽ तो वहां से बताया गया कि ऐसा कोई व्यक्ति पुलिस स्टेशन में तैनात नहीं है। इसके बाद कुरार पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू की और आरोपी को दबोच लिया। 
 

Created On :   16 Nov 2021 9:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story