- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- पांच किलो गांजा के साथ युवक...
पांच किलो गांजा के साथ युवक गिरफ्तार - अमलाई पुलिस की कारवाई, बाइक व मोबाइल भी जब्त
डिजिटल डेस्क शहडोल । नशे के खिलाफ जिला पुलिस का अभियान जारी है। अमलाई पुलिस ने गांजे की तस्करी पर कार्रवाई कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसके पास से पांच किलो 200 ग्राम गांजा जब्त किया गया है। आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वाहन चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति एक काले लाल रंग की मोटर सायकिल से पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। घेराबंदी कर उसे पकड़ा गया। मोटर सायकिल की तलाशी लेने पर बोरी में रखा 5 किलो 200 ग्राम गांजा जब्त किया गया। पुलिस ने आरोपी दिनेश पटेल पिता स्व. महेश पटेल निवासी अमराडंडी से 27 हजार रुपए का गांजा, मोटर सायकिल व मोबाइल फोन जब्त किया है। कार्रवाई थाना प्रभारी अमलाई के नेतृत्व में उनि स्वाती गौतम, सउनि सुरेश कुमार, विजय बुन्देला, प्रआर गणेश पांडेय, नवीन सिंह, आरक्षक अशोक सोलंकी, उदयपाल सिंह एवं गेंद सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका थी।
Created On :   16 March 2021 6:32 PM IST