आपसी विवाद पर युवक की लाठी से पीटकर हत्या - पुलिस ने आरोपी को कुछ ही घंटे में किया गिरफ्तार

Youth beaten to death by lathi on mutual dispute - police arrested accused in few hours
आपसी विवाद पर युवक की लाठी से पीटकर हत्या - पुलिस ने आरोपी को कुछ ही घंटे में किया गिरफ्तार
आपसी विवाद पर युवक की लाठी से पीटकर हत्या - पुलिस ने आरोपी को कुछ ही घंटे में किया गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क शहडोल । कोतवाली अंतर्गत अंडर ब्रिज के पास गुरुवार की रात एक युवक की लाठी से पीटकर हत्या कर दी गई। वारदात की वजह आपसी विवाद बताया गया है। घटना के कुछ ही घंटे में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
गुरुवार की रात्रि को पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि अण्डर ब्रिज के नजदीक रेलवे पटरी के पास एक व्यक्ति की लाश पड़ी है। कोतवाली पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुुए वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर मर्ग कायम कर विवेचना में लिया। मृतक की पहचान साहिद खान 25 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती के रूप में की गई। पुलिस जांच में पता चला कि मृतक के साथ करिया बच्चन उर्फ  दिलबहार का विवाद हुआ था, जिसने डण्डे से साहिद के सिर में वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई। प्रथम दृष्टिया हत्या का अपराध पाए जाने से आरोपी करिया बच्चन 35 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती के विरूद्ध हत्या का अपराध पंजीबद्व कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी राजेशचन्द्र मिश्रा, एसआई एमपी अहिरवार, एएसआई राकेश बागरी, प्रधान आरक्षक बिपन बागरी, आरक्षक उमेश, धनजी यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही। 
धोखाधड़ी का फरार आरोपी गिरफ्तार
वर्ष 2009-10 में जिले के विभिन्न ग्रामों के कृषकों की कई हेक्टेयर भूमि जाली दस्तावेज तैयार कर अधिग्रहण कर ली गई थी। उक्त कृषकों की शिकायत पर पीएसीएल कम्पनी दिल्ली के अधिकारी, कर्मचारी एवं अन्य व्यक्तियों पर धोखाधडी का मामला पंजीबद्ध किया गया था। जिसमें 10 वर्षो से फरार चल रहे आरोपी तरूण शर्मा 43 वर्ष पिता सत्यनारायण निवासी ग्राम लोहारी थाना माछरौली जिला झज्जर को हरियाणा से गिरफ्तार किया गया।

Created On :   30 Jan 2021 6:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story