मैजिक वाहन से गिरे युवक की मौत, वाहन चालक फरार

Youth died due to magic vehicle, driver absconding
 मैजिक वाहन से गिरे युवक की मौत, वाहन चालक फरार
 मैजिक वाहन से गिरे युवक की मौत, वाहन चालक फरार

डिजिटल डेस्क शहडोल । जिले के जैतपुर व बुढ़ार थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसों में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। थाना जैतपुर अंतर्गत ग्राम सेजहाई के पास मैजिक वाहन से गिरकर युवक की मौत हुई। जानकारी के अनुसार राकेश अगरिया 18 वर्ष पिता गोविंद अगरिया निवासी खमरिया बुधवार की दोपहर मैजिक वाहन से बुढ़ार जा रहा था। तभी अचानक से वह सेजहाई के पास गिर गया। घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वाहन चालक मौके से फरार हो गया। बताया जाता है कि वाहन में क्षमता से अधिक लोग बैठे हुए थे। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है। दूसरी घटना बुढ़ार क्षेत्र के ग्राम सोनवर्षा में हुई। जहां ग्राम देवरी निवासी केमल बैगा 50 वर्ष सायकल से जा रहा था, तभी गिर गया। उसके सिर में चोट आई, जो घायल सड़क पर पड़ा था। सूचना पर बुढ़ार लोकेशन से 108 एम्बुलेंस वाहन पहुंचा। ईएमटी अमित सोनी ने प्राथमिक उपचार देते हुए पायलट याकूब खान की मदद से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़ार में भर्ती कराया।

Created On :   12 March 2021 5:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story