करंट की चपेट में आने से नवयुवक की मौत, ट्यूबवेल के पानी में फैला करंट

Youth dies due to electrocution, current spread in tubewell water
करंट की चपेट में आने से नवयुवक की मौत, ट्यूबवेल के पानी में फैला करंट
पन्ना करंट की चपेट में आने से नवयुवक की मौत, ट्यूबवेल के पानी में फैला करंट

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले के धरमपुर थाना अंतर्गत ग्राम बहिरवारा में विद्युत करंट की चपेट में आने से एक युवक काल के गाल में समा गया। परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार लोकेंद्र सिंह लोध पिता कल्लू प्रसाद लोध उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम बहिरवारा आज सुबह गांव के पास कोदूराम के पुरवा में पंप चलाकर नहा रहा था तभी अचानक पानी में करंट फैल गया। युवक को तड़पता देख मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह युवक को खींचकर बाहर निकाला और आनन-फानन में अजयगढ़ अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने युवक का परीक्षण उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शव का पंचनामा और पोस्टमार्टम उपरांत अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया है और मर्ग कायम कर विवेचना में लिया र्हैं। परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक का एक साल पहले ही विवाह हुआ था जिसकी एक मासूम बच्ची भी है। युवक की मौत से पत्नी माता-पिता एवं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
 

Created On :   31 May 2022 8:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story