नाले में बहा युवक , सात घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन, नही चला पता

youth in drain Channel , rescue operation run for seven hours, not found
नाले में बहा युवक , सात घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन, नही चला पता
नाले में बहा युवक , सात घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन, नही चला पता

डिजिटल डेस्क  पन्ना। जिला मुख्यालय पन्ना से आठ किमी दूर ग्राम तिलगवां के समीप नाले के एक 22 वर्षीय युवक लापता हो गया है। युवक के नाले में डूब जाने की सूचना मिलने के बाद   पुलिस, ग्रामीणों तथा गोताखोरो द्वारा युवक की तलाश की गई किंतु  सात घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद भी युवक सुरेन्द्र सिंह यादव पिता स्वर्गीय फूल सिंह यादव का कोई भी पता नही लग पाया । 
घर वापस जा रहा था युवक
रात्रि में बारिस होने के चलते नाला पूरा उफान पर बह रहा था । युवक सुरेन्द्र यादव कोढऩ की ओर से तिलगवां स्थित अपने घर पहुंचने के लिये पुल के ऊपर बह रहे पानी के बीच से नाला पार कर रहा था तभी असंतुलित हो कर नाले में गिर गया। आस-पास मौजूद ग्रामीणो द्वारा तत्काल गांव के लोगो को जानकारी दी गयी और बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां पर पहुंच गये ,लोगो ने तेज बहाव के बीच नाले में युवक की तलाश शुरू की।  कलेक्टर से निर्देश प्राप्त होने के बाद एसडीएम बी.बी.पाण्डेय द्वारा गोताखोरो की रेस्क्यू टीम को तत्काल ही रवाना किया गया । एसडीएम बी.बी.पाण्डेय, तहसीलदार दीपा चतुर्वेदी सहित प्रशासनीक अधिकारी तत्काल ही मौके पर पहुंच गये पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने घटना की जानकारी प्राप्त होते ही रेस्क्यू ऑपरेशन के संचालन के लिये पन्ना नगर निरीक्षक अरविन्द कुजूर के नेतृत्व में पुलिस बल भेजा ।और दोपहर लगभग डेढ़ बजे से करीब 300 से 400 ग्रामीणो के साथ ही रेस्क्यू टीम नाले में लापता हुये युवक की तलाशी में लगी हुई थी परंतु उसका पता नही चल पाया। 
 

Created On :   26 Sept 2019 7:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story