बाइक से गिरकर युवक घायल

Youth injured after falling off bike Youth injured after falling off bike
बाइक से गिरकर युवक घायल
पन्ना बाइक से गिरकर युवक घायल

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। अमानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत अपने गांव जिजगांव जा रहा एक युवक हिनौती गल्ला मण्डी के सामने मोटरसाइकिल से गिरकर घायल हो गया। जिसकी सूचना डायल १०० को प्राप्त होने पर मौके पर पहुंचे एएसआई सुशील तिर्की व पायलट पुनीत नामदेव ने घायल को अमानगज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज हेतु भर्ती कराया। प्राप्त जानकारी अनुसार राजकिशोर चौधरी उम्र ३५ वर्ष निवासी ग्राम ग्राम जिजगांव अपने घर मोटरसाइकिल से जा रहा था तभी हिनौती में गल्ला मण्डी के पास गिरकर घायल हो गया। 

Created On :   11 Aug 2022 2:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story