- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- हाथियों के स्थानांतरण को लेकर...
हाथियों के स्थानांतरण को लेकर युवाओं ने किया सरकार का विरोध
By - Bhaskar Hindi |17 May 2022 4:31 PM IST
गड़चिरोली हाथियों के स्थानांतरण को लेकर युवाओं ने किया सरकार का विरोध
डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली, जिले की अहेरी तहसील के कमलापुर स्थित वनविभाग के हाथी कैम्प के 4 हाथियों समेत आलापल्ली के पातानिल के हाथियों का गुजरात राज्य के जामनगर स्थित निजी संस्था में स्थानांतरण करने का फैसला सरकार ने लिया है। इस फैसले के खिलाफ मंगलवार को स्थानीय युवाओं ने अहेरी शहर में आंदोलन करते हुए लोगों में पर्चे बांटकर हाथियों के स्थानांतरण का विरोध किया। इस समय युवकों ने यह फैसला लेने पर राज्य व केंद्र सरकार का निषेध भी किया वहीं हाथियों के स्थानांतरण के खिलाफ मंगलवार को शिवसेना के पदाधिकारियों ने राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को ज्ञापन भिजवाया। साथ ही फैसले लेकर पूरे जिले में तीव्र आंदोलन छेड़ने की चेतावनी महिला कांग्रेस ने दी हैै।
Created On :   17 May 2022 10:00 PM IST
Next Story