कोरोना के मद्देनजर युवा सेना का अधिवेशन हुआ रद्द

Youth Sena convention canceled in view of Corona
कोरोना के मद्देनजर युवा सेना का अधिवेशन हुआ रद्द
नाशिक कोरोना के मद्देनजर युवा सेना का अधिवेशन हुआ रद्द

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना के नए स्वरूप ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के चलते युवासेना का नाशिक में 8 और 9 जनवरी को आयोजित राज्यव्यापी पदाधिकारी अधिवेशन "झंझावात' को स्थगित कर दिया गया है। सोमवार को युवासेना के सचिव वरुण सरदेसाई ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य में ओमिक्रॉन वैरिएंट का प्रभाव बढ़ रहा है और कोरोना के मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। इसके मद्देनजर युवासेना के अध्यक्ष तथा प्रदेश के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे के निर्देश पर अधिवेशन को टालने का फैसला लिया गया है। युवासेना के अधिवेशन की अगली तारीख कोरोना की परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए जल्द घोषित की जाएगी। 

 

Created On :   3 Jan 2022 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story