संजय राऊत के खिलाफ युवा स्वाभिमान पार्टी ने खोला मोर्चा

Yuva Swabhiman Party opened front against Sanjay Raut
संजय राऊत के खिलाफ युवा स्वाभिमान पार्टी ने खोला मोर्चा
कार्रवाई की मांग संजय राऊत के खिलाफ युवा स्वाभिमान पार्टी ने खोला मोर्चा

डिजिटल डेस्क, अमरावती। राणा दंपति के विरोध में तीखी भाषा का उपयोग करने वाले शिवसेना नेता संजय राऊत के खिलाफ युवा स्वाभिमान पार्टी की ओर से नागपुर के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार को ज्ञापन व लिखित शिकायत देकर अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार प्रतिबंधक कानून (एट्रासिटी) के तहत मामला दर्ज करने की मांग की गई है। राणा दंपति द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के मंुबई स्थित मातोश्री निवासस्थान के सामने करने का आह्वान करने के बाद मुंबई पहुंचने पर हुए हंगामे के दौरान शिवसेना नेता संजय राऊत ने नागपुर में आयोजित पत्र-परिषद में राणा दंपति के विरोध में आपत्तिजनक बयान दिया था। जिसमें उन्होंने राणा दंपति को 20 फुट गड्ढे में दफनाने और श्मशानभूमि में उपले रचाकर रखने की भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप युवा स्वाभिमान पार्टी द्वारा की गई शिकायत में लगाया गया है। 

इस तरह के अपशब्द कहनेवाले शिवसेना नेता संजय राऊत पर धारा 153 (अ), 294, 506 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें तत्काल गिरफ्तार करने के साथ ही अनुसूचित जाति की रहने वाली सांसद नवनीत राणा से गालीगलौज और जान से मारने की धमकी देने पर एट्रासिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करने के लिए लिखित शिकायत नवनीत राणा ने की है। नागपुर के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने इस प्रकरण की गहन जांच कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन शिकायत करनेवाले एड. दीप मिश्रा, जीतू दुधाने, विनोद गुहे व सचिन भेंडे को दिया है। 

Created On :   26 April 2022 8:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story