- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- 30 हजार की रिश्वत लेते जिप...
30 हजार की रिश्वत लेते जिप उपविभागीय अभियंता गिरफ्तार, ठेकेदार से मांगे थे पैसे

डिजिटल डेस्क, अमरावती। जिला परिषद अंतर्गत निर्माणकार्य के पश्चात संबंधित कामों के बिल निकालने के लिए कार्यरत उपविभागीय अभियंता तेजकुमार येवले ने 30 हजार रुपए रिश्वत की मांग की। जिसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो में होते के बाद गुरुवार दोपहर उपअभियंता को एसीबी ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक संबंधित बजाज नामक ठेकेदार द्वारा उपविभागीय दर्यापुर अंतर्गत नांदुरा गांव में सामाजिक सभागृह का निर्माणकार्य किया। जिसके तहत जिला परिषद से ठेकेदार को 16 लाख 88 हजार का बिल निकालना था, लेकिन वह बिल निकालने के लिए उपविभागीय अभियंता ने तेजकुमार येवले (57) ने 2 प्रतिशत 55 हजार रुपए कमिशन की मांग की थी। जिसके तहत तीस हजार रुपए में समझौता हुआ।
संबंधित ठेकेदार ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो में की। गुरुवार को एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारी व कर्मचारियों ने जिला परिषद में जाल बिछाते हुए छापामार कार्रवाई की। इस समय उपअभियंता येवले को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है। गाडगे नगर थाने में उपअभियंता येवले के खिलाफ रिश्वत मांगने के चलते मामला भी दर्ज किया गया है।
Created On :   6 Oct 2022 9:36 PM IST