- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- अविका को सीबीएसई दसवीं में ९८.४...
अविका को सीबीएसई दसवीं में ९८.४ प्रतिशत अंकों के साथ मिली शानदार सफलता
डिजिटल डेस्क, पन्ना। मीसा बंदी सम्मान प्राप्त शहर के वरिष्ठ अधिवक्ता शिव बिहारी श्रीवास्तव की पौत्री कुं. अविका श्रीवास्तव ने सीबीएसई १०वीं बोर्ड परीक्षा में ९८.४ प्रतिशत अंक अर्जित करते हुए शानदार सफलता प्राप्त की है। अविका उत्तर प्रदेश के नोएडा के फादर एंजेज स्कूल में अध्ययनरत है और उन्होंने विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। अविका शासकीय अधिवक्ता किशोर श्रीवास्तव के भाई विवेक श्रीवास्तव की पुत्री है। जो कि नई दिल्ली में मीडिया मार्केटिंग का कार्य करते हैं कुं. अविका ने इंग्लिस लिट्रेचर में १०० में से ९८, फ्रेन्च में ९८, गणित में १००, विज्ञान में ९८, सोशल सांइस में ९८ तथा अतिरिक्त विषय के रूप में लिए गए विषय इंफारमेशन टैक्नालॉजी में १०० में से ९८ अंक प्राप्त किए है। छात्रा की इस उपलब्धि पर पूरे परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ है।
Created On :   16 May 2023 12:55 PM IST