- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- १०८ एम्बूलेंस में ढोई जा रही है...
पन्ना: १०८ एम्बूलेंस में ढोई जा रही है सवारी

डिजिटल डेस्क, पन्ना। स्वास्थ्य सेवाओं को आमजनों के लिए सुलभ बनाने के उद्देश्य से १०८ एम्बूलेंस सेवा प्रारंभ की गई थी परंतु कई जगह इस सेवा का जिस कार्य के लिए उपयोग किया जाना उसके उलट वह दूसरे कार्य करने में लगी हुई है। ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है जिसमें बुधवार को रैपुरा के हनुमान जी मंदिर के पास कुछ युवाओं ने एक १०८ एम्बूलेंस में सवारियों को बैठे हुए देखा गया। उन्होंने एम्बुलेंस रुकवाकर गेट खुलवाया तो पता चला कि एम्बुलेंस का चालक व स्टॉफ सवारियों को बिठाकर ले जा रहे है। एम्बुलेंस में लगभग सात से आठ लोग सवार थे तथा उनका बहुत सारा सामान भी भरा हुआ था। पुष्पेंद्र लोधी ने बताया कि वह अपने मित्र शांतनु खरे और युराज सिंह और अन्य साथियों के साथ कटनी तिराहे पर बैठे हुए थे। एम्बुलेंस में ज्यादा लोग देख उन्हे आशंका हुई कि कुछ तो गड़बड़ है गेट खुलवाने पर हकीकत सामने आई। लोगों ने ऐसे एम्बूलेंस के स्टॉफ के विरूद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
Created On :   14 Sept 2023 3:48 PM IST