पन्ना: धूमधाम से मनायी आचार्य विमल सागर जी की 108वीं जन्म जयंती

धूमधाम से मनायी आचार्य विमल सागर जी की 108वीं जन्म जयंती

डिजिटल डेस्क, पन्ना। अतिशय क्षेत्र श्रेयांश गिरी में आज गणाचार्य श्री 108 विराग सागर जी महामुनि राज ससंघ 29 पिच्छी के पावन सानिध्य एवं हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में पूज्य गुरूदेव आचार्य विमल सागर जी महामुनिराज की 108वीं जन्म जयंती महामहोत्सव का आयोजन बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुआ। इस अवसर पर श्रेयांश गिरी से नचने ग्राम तक भव्य शोभा यात्रा संपन्न हुई जिसमें सौभाग्यवती महिलाओं ने मंगल कलश, ध्वजए डांडिया नृत्य आदि के द्वारा यात्रा की शोभा बढ़ाई तथा नचने ग्रामवासियों ने बड़ी श्रद्धापूर्वक घर-घर में रंगोली एवं दीपक आदि सजाकर शोभायात्रा की अगवानी की। सलेहा में जैन समाज के द्वारा संपूर्ण नचने वासियों के लिए मिष्ठान एवं फलों का वितरण कर विमल बाबा का प्रसाद प्रदान किया। मीडिया प्रभारी भरत सेठ ने जानकारी देते हुए बतलाया कि शोभा यात्रा के प्रवचन प्रांगण पहुंचने के उपरांत संपूर्ण अंचल समाज के विशिष्ट प्रतिनिधियों द्वारा द्वय गुरुओं के चित्रों का अनावरण एवं दीप प्रज्ज्वलन किया गया तथा आचार्य विमल सागर जी की प्रतिमा का अभिषेक पवल जैन गुनौर, पूज्य गणाचार्य श्री के पाद प्राछलन सुनील जैन पवई को प्राप्त हुआ।

पूज्य गणाचार्य श्री ने गुरुदेव का स्मरण करते हुए अपने प्रवचनों में बतलाया आचार्य गुरुदेव विमल सागर जी महाराज एक महान तपस्वी, साधक एवं वात्सल्य के धनी थे रात्रि के 11 बजे से प्रात: काल तक अखंड ध्यान साधना उनकी प्रतिदिन की स्वाभाविक तपस्या थी यद्यपि ऐसी कठोर तपस्या गुरुदेव केवल आत्म कल्याण के लिए करते थे परंतु उनकी तपस्या का ऐसा अलौकिक प्रभाव था कि जो महाराज बोल दें वैसा ही होता है। लोग उनके पास अपनी समस्याएं लेकर जाते थे और महाराज के आशीर्वाद से उनके असंभव कार्य भी संभव हो जाते। इस अवसर पर पथरिया से अनिल जैन कुबेर, रवि बाशा, विरागोदय सक्रिय महिला मंडल रश्मि जैन, अनामिका जैन, सावदा जिला जलगांव महाराष्ट्र में विराजमान श्रमण मुनि श्री 108 विशेष सागर जी मुनिराज के यहां से डॉ. दीपक जैन, विमलेश जैन, देवेंद्र जैन, नरेंद्र जैन, विराग बालिका मंडल हरदुआ विराग युवा मंच सलेहा, सुरेंद्र कुमार कल्लू देवेंद्रनगर, नरेंद्र गुनौर, प्रबल गुनौर, संजय सलेहा, सुकुमाल जैन गुनौर, इंद्रेश सलेहा, विकास गुल्ले, पिंटू जैन प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Created On :   9 Oct 2023 3:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story