पन्ना: 11000 हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन सम्पन्न

11000 हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन सम्पन्न

श्रीराम नवमी उत्सव समिति सलेहा द्वारा दिनांक 23 सितंबर को सुबह 9 बजे से 11000 हनुमान चालीसा पाठ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सर्वप्रथम संकट मोचन हनुमान जी की भक्ति भाव के साथ पूजा-अर्चना एवं दीप प्रज्ज्वलित किया गया। इसके उपरांत सलेहा क्षेत्र के सैकडों ग्रामों से आए हुए धर्म प्रेमियों द्वारा सामूहिक रूप से भारतीय परिधान में 11000 संगीतमय हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। लगभग एक हजार से अधिक श्रृद्धालुओं द्वारा द्वारा श्रीराम नाम संकीर्तन वाद्य यंत्रों के साथ मंडी परिसर से लेकर हनुमान मंदिर, पुराना थाना परिसर, दीवाला परिसर से होते हुए पीपल चौराहा से तिराहा पहुंचे। इसके उपरांत नया बस स्टैंड स्थित हनुमान मंदिर परिसर में हवन पूजन के साथ मंदिर में विराजमान गणेश जी भगवान की दिव्य महाआरती की गई। सभी धर्मप्रेमियों ने कृषि उपज मंडी पहुंचकर खिचड़ी महाप्रसाद ग्रहण किया। इस कार्यक्रम के आयोजन से समूचे क्षेत्र में हनुमान चालीसा के पाठ की अनोखी पहल को देखकर क्षेत्रवासियों तथा धर्म प्रेमियों द्वारा सराहना की जा रही है। कार्यक्रम के समापन में हरेंद्र त्रिपाठी द्वारा सभी धर्म प्रेमियों का आभार व्यक्त किया गया। धार्मिक कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करने वाले सभी धर्म प्रेमियों एवं श्रीराम नवमी उत्सव समिति के सदस्यों ने भरपूर सहयोग प्रदान कर इसे सफल बनाया गया।

Created On :   24 Sept 2023 4:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story