- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना में...
मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना में 14 आवेदक चयनित
डिजिटल डेस्क, पन्ना। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा पात्र युवाओं को स्वरोजगार का नया अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना शुरू की गई है। इसमें चयनित आवेदकों को मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत वाहन के लिए 25 लाख रूपए तक का बैंक ऋण उपलब्ध कराने का प्रावधान है। जिला कलेक्टर द्वारा मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना में पात्र आवेदकों के पारदर्शी तरीके से चयन के लिए समिति का गठन किया गया था। गत गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समिति द्वारा निर्धारित अंतिम तिथि तक प्राप्त आवेदनों का परीक्षण कर 14 आवेदकों का योजना में चयन किया गया।
समिति की बैठक अपर कलेक्टर नीलाम्बर मिश्रा, जिला आपूर्ति अधिकारी देवेन्द्र खोबरिया, महाप्रबंधक उद्योग राहुल दुबे सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति में हुई। मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना में चयनित हितग्राही बैंक ऋण की मदद से निर्धारित मीट्रिक टन क्षमता का वाहन क्रय कर राशन सामग्री का परिवहन प्रदाय केन्द्रों से उचित मूल्य दुकान तक करेंगे। हितग्राही से 7 वर्ष का अनुबंध होगा। खाद्यान्न मात्रा व दूरी के अनुसार 45 से 65 प्रति क्ंिवटल परिवहन व हैण्डलिंग व्यय प्रदान करने के साथ ही अन्य योजना के खाद्यान्न, शक्कर, नमक के परिवहन पर भी विभाग द्वारा निर्धारित परिवहन व्यय का भुगतान किया जाएगा।
इसके अलावा क्रय किए गए वाहन पर शासकीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार एवं प्रदर्शन करना भी जरूरी है। योजना के तहत जिले के 5 विकासखण्ड में 14 सेक्टर निर्धारित किए गए हैं। प्रत्येक सेक्टर के लिए एक.एक आवेदक चयनित किए गए हैं।
Created On :   6 May 2023 2:51 PM IST