- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पन्ना पुलिस द्वारा 2 अपहृत बालक...
पन्ना पुलिस द्वारा 2 अपहृत बालक बालिका को दस्तयाब कर परिजनों को किया गया सुपुर्द
डिजिटल डेस्क, पन्ना। अपहृत बालक-बालिकाओं को दस्तयाब कर उन्हें उनके परिजनों को सौंपे जाने हेतु पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना द्वारा समस्त थाना और चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। निर्देशों के पालन में थाना देवेन्द्रनगर में दिनांक ०८ मई २०२३ को फरियादी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी लडकी को कोई व्यक्ति बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना देवेन्द्रनगर में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा ३६३ आईपीसी के तहत मामला कायम किया गया। इसी प्रकार दिनांक १३ मई २०२३ को एक अन्य फरियादी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके लडके को कोई व्यक्ति अपने साथ कहीं ले गया है। दोनों लापता बालक एवं बालिका की पतारसी हेतु पुलिस टीम गठित की गई।
गठित की पुलिस टीम द्वारा सायबर सेल की सहायता से आवश्यक सूचना एकत्रित करते हुए दोनों अपहृत बालक व बालिका को दस्तयाब कर पूंछतांछ व कार्यवाही उपरांत उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर उपनिरीक्षक शक्ति प्रकाश पाण्डेय, सहायक उपनिरीक्षक हरनारायण अनुरागी, तुलसीदास नागर, प्रधान आरक्षक धीरेन्द्र सिंह, शैलेन्द्र सिंह, राकेश अहिरवार, संदीप कुशवाहा, आरक्षक मेहरबान सिंह, संजय बघेल, ब्रजेश छारी, महिला आरक्षक रश्मि, सुप्रिया एवं सायबर सेल टीम पन्ना से प्रधान आरक्षक नीरज रैकवार, आरक्षक राहुल सिंह, आशीष अवस्थी की सराहनीय भूमिका रही।
Created On :   16 May 2023 4:25 PM IST