- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- मोटर साइकिल से दो बोरियों में ले...
पन्ना: मोटर साइकिल से दो बोरियों में ले जाई जा रही ३३० क्र्वाटर देशी शराब जप्त
डिजिटल डेस्क, पन्ना। अमानगंज थाना पुलिस द्वारा मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर मोटर साइकिल का उपयोग कर दो बोरियों भरकर अवैध रूप से ले जाई जा रही ३३० क्र्वाटर देशी प्लेन प्रिंस कंपनी की शराब जप्त की गई है। पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए मोटर साइकिल को भी जप्त कर लिया गया है एवं आरोपी देवेन्द्र सिंह बुंदेला पिता नारायण सिंह बुंदेला उम्र २७ वर्ष निवासी ग्राम सडकल थाना अमानगंज को आबकारी एक्ट की धारा ३४(२) के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक ०६ जनवरी २०२३ को पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति प्लास्टिक की सफेद रंग की दो बोरियों में शराब भरे मोटर साइकिल में लोड किए विक्रमपुर तिराहा में खड़ा हुआ है। थाना प्रभारी अमानगंज द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों जानकारी देखकर कार्यवाही के निर्देश दिए गए तथा तत्काल टीम भेजी गई मौेके पर पहुंची।
पुलिस टीम ने देखा कि आरोपी सफेद रंग की बोरियां मोटर साइकिल में बांधे विक्रमपुर तिराहा में लाईट की रोशनी में खडा हुआ है पुलिस को देखकर आरोपी ने भागने की कोशिश की तो पुलिस ने घेराबंदी करके पकडा। मोटर साइकिल में लोड दोनो बोरियों की तलाशी ली गई जिसमें एक बोरी में १७० क्र्वाटर देशी प्लेन शराब तथा दूसरी बोरी में १६० देशी प्लेन शराब कुल मिलकार ३३० क्र्वाटर शराब के पाए गए। जिनकी जप्ती की गई आरोपी को धारा ९१ का नोटिस तामील करके शराब परिवहन करने एवं परिवहन करने का लाइसेंस मांग गया जो कि आरोपी के पास नही मिला जिस पर आरोपी कब्जे से शराब की जप्ती की गई साथ ही मोटर साइकिल जो बिना नंबर की थी उसकी जप्ती की गई तथा आरोपी के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी अमानगंज उप निरीक्षक महेन्द्र सिह भदौरिया, सहायक उपनिरीक्षक कुजबिहारी कोल, सुशील तिर्की, प्रकाश मंडल, प्रधान आरक्षक, रज्जाक खान, रामसोहावन पटेल, रामशऱण आरक्षक राजीव मिश्रा, तुलसीदास, हेमंत, गिरधारीलाल, लखन उमाश्री का सराहनीय योगदान रहा।
Created On :   8 Oct 2023 1:53 PM IST