- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- 5 लोगों ने किसान परिवार पर किया...
5 लोगों ने किसान परिवार पर किया जानलेवा हमला
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले के बराछ चौकी अंतर्गत ग्राम गौरा में मामूली विवाद के चलते 5 लोगों के द्वारा एक ही परिवार के दो लोगों पर लाठी-डंडों और कुल्हाडी से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती कराया गया है। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी ने अनुसार इंद्रपाल पटेल उम्र 46 वर्ष जो अपने खेत में मेढ बांधने का काम कर रहे थे तभी गांव के ही पांच लोग ट्रैक्टर लेकर आए और जबरदस्ती किसान इंद्रपाल की मेढ खोदकर ट्रैक्टर निकालने लगे किसान के द्वारा मेढ खोदने से मना करने पर पांचों लोगों ने एक राय होकर किसान पर लाठी डंडों और कुल्हाडी से हमला कर दिया।
हमले में किसान बुरी तरह से घायल हो गया। चीखने चिल्लाने की आवाज सुन जब किसान का भतीजा विनीत पटेल उम्र 21 वर्ष आया तो उसके साथ भी लाठी-डंडों से मारपीट की गई। आसपास के लोगों ने मामले को शांत करवाया और खून से लथपथ इंद्रपाल पटेल और विनीत पटेल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती करवाया। हमले में इंद्रपाल पटेल के सिर में गंभीर घाव होने से 18 टांके लगे हैं तो वही इंद्रपाल के भतीजे विनीत के हाथ पैर और सिर में गंभीर चोटें आई हैं जिनका उपचार जिला चिकित्सालय पन्ना में जारी है।
Created On :   4 Aug 2023 2:19 PM IST