- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- गांजा पीते पकड़ा गया ६० वर्षीय...
पन्ना: गांजा पीते पकड़ा गया ६० वर्षीय वृद्ध, मामला दर्ज
- गांजा पीते पकड़ा गया ६० वर्षीय वृद्ध
- वृद्ध पर मामला हुआ दर्ज
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले की सिमरिया थाने की हरदुआ चौकी पुलिस द्वारा दिनांक २ मई को ग्राम हरदुआ खमरिया के सार्वजनिक स्थल में गांजा पीते पाए गए एक ६० वर्षीय वृद्ध को पकडकर कार्यवाही की गई। मुखबिर की सूचना पर गांव के हनुमान जी मंदिर के समीप पहुंची पुलिस टीम ने आरोपी वृद्ध आशाराम तिवारी पिता स्वर्गीय बाबूराम तिवारी उम्र ६० वर्ष निवासी खमरिया चिल्म को एक पीले रंग की कपडे की सहायता से पकडे हुए मुंह लगाकर गांजा पी रहा था। जिसके गांजे होने की प्राथमिक पुष्टि करते हुए पुलिस द्वारा आरोपी को पकडा गया तथा गांजा पीने की चिल्म व चिल्म के अंदर की राख तथा प्रयोग किया गया कपडा जप्त किया गया एवं सिमरिया ले जाकर मेडिकल करवाते हुए रिपोर्ट प्राप्त की गई और एनडीपीएस एक्ट की धारा ८/२७ के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़े -कक्षा 5वीं और 8वीं की पुन: परीक्षा के संबंध में राज्य शिक्षा केन्द्र ने जारी किये निर्देश
Created On :   4 May 2024 6:23 PM IST