- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- 67वीं संभागीय खेल प्रतियोगिता का...
पन्ना: 67वीं संभागीय खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन
डिजिटल डेस्क, पन्ना। शिक्षा विभाग पन्ना के तत्वाधान में 67वीं सागर संभागीय शालेय कीड़ा प्रतियोगिता का समापन समारोह छत्रसाल स्टेडियम नजरबाग पन्ना में संपन्न हुआ। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संघ प्रिय रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला क्रिकेट संघ पन्ना के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि संघ प्रिय ने खिलाड़ी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा की स्कूल जीवन के खेलों में किया गया प्रदर्शन आपकी जिंदगी में हमेशा याददाश्त के तौर पर बना रहता है। उन्होंने अपना उदाहरण देते हुए बतलाया कि नवोदय विद्यालय का छात्र रहते हुए भी उन्होंने कई आवासीय खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया। नवंबर माह में पन्ना के इतिहास में पहली होने वाली राज्य स्तरीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए उन्होंने अपनी ओर से पूर्ण सहयोग देने की बात कही।
इससे पूर्व कार्यक्रम स्थल पर जिला शिक्षा अधिकारी सूर्यभूषण मिश्रा, जिला परियोजना समन्वयक अजय गुप्ता, विकासखंड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार मिश्रा और जिला कीड़ा अधिकारी राजेश मिश्रा ने मुख्य अतिथि और कार्यक्रम के अध्यक्ष का माल्यार्पण के द्वारा स्वागत किया। समापन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि और कार्यक्रम अध्यक्ष ने विजेता खिलाडियों को शील्ड और ट्रॉफी प्रदान की। इस अवसर पर प्रतियोगिता के सफल संचालन में सहयोग देने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से 40 खेल शिक्षकों और अन्य सहयोगी शिक्षकों को भी पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रतियोगिता का प्रतिवेदन वाचन जिला क्रीड़ा अधिकारी राजेश मिश्रा ने किया और समापन समारोह का संचालन राजकुमार रिछारिया द्वारा किया गया। क्रिकेट के फाइनल मैच के अंपायर आर.पी. लुनिया और एस.एन. बुंदेला रहे।
सागर ने जीती सर्वाधिक शील्ड और ट्रॉफी
संभागीय कीड़ा प्रतियोगिता में सागर के खिलाडियों ने उत्कृष्ट प्रदान करते हुए सर्वाधिक अंक प्राप्त किये। दूसरे स्थान पर छतरपुर जिला जबकि मेजबान पन्ना जिला तीसरे स्थान पर रहा। जूनियर कबड्डी बालक में सागर विजेता और छतरपुर उपविजेता रहा जबकि बालिका में छतरपुर विजेता और पन्ना उपविजेता रहा। मिनी कबड्डी बालक वर्ग में टीकमगढ़ विजेता और छतरपुर उप विजेता रहा। बालिका वर्ग में सागर विजेता और पन्ना उपविजेता रहा।
जूनियर क्रिकेट बालक वर्ग में छतरपुर विजेता और सागर उपविजेता रहा जबकि बालिका क्रिकेट में सागर विजेता और पन्ना उपविजेता रहा। प्रतियोगिता के सफल संचालन में पूर्व खिलाड़ी और डीसीए के सचिव शिवकुमार मिश्रा, सेवानिवृत प्राचार्य राजकुमार मिश्रा, वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी रविकांत मिश्रा, निर्मल कुमार मिश्रा, अमित परमार, समीम खान, मनोज खरे, अवधेश कुमार खरे, पहलवान सिंह, लारेंस एट्स, धन प्रसाद शर्मा, मनीष दुबे, वसीम खान, देव प्रकाश, धीरेंद्र, सृष्टि श्रीवास्तव, नम्रता दुबे, मीना दीक्षित, मीना तिवारी और अनीता चौबे का विशेष सहयोग रहा।
Created On :   11 Oct 2023 3:38 PM IST