- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- हाईवा वाहन चालक के विरूद्ध बिजली के...
पन्ना: हाईवा वाहन चालक के विरूद्ध बिजली के खम्बे तोड़ने का मामला दर्ज
- अजयगढ थाना क्षेत्र अंतर्गत लोलास विद्युत लाईन
- हाईवा वाहन चालक के विरूद्ध बिजली के खम्बे तोड़ने का मामला दर्ज
डिजिटल डेस्क, पन्ना। अजयगढ थाना क्षेत्र अंतर्गत लोलास विद्युत लाईन ११ केव्ही के चार खम्बों के एवं ६ खम्बों का एल्यूमीनियम तार क्षतिग्रस्त किए जाने के मामले में हाईवा क्रमांक एमपी-३४-एच-०५४३ के चालक के विरूद्ध अजयगढ थाने में आईपीसी की धारा २७९, ४२७ तथा लोक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम १९८४ के तहत मामला थाने में दर्ज हुआ है। मामले की रिपोर्ट कनिष्ठ यंत्री मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत मण्डल कंपनी लिमिटेड अजयगढ फिरोज खान पिता महबूब खान उम्र ३८ वर्ष द्वारा दर्ज कराई गई।
यह भी पढ़े -सुबह जब नींद खुली तो घर के कमरे के बक्से में रखे सोने-चांदी के जेवरात हो चुके थे चोरी
दर्ज प्रकरण के अनुसार दिनांक १६ मई को समय लगभग ११:३० बजे दिन में हाईवा ट्रक क्रमांक एमपी-३४-एच-०५४३ के चालक द्वारा जानबूझकर गलत दिशा में रोड से हटकर लापरवाही पूर्वक ट्रक को चलाकर विद्युत लाईन ११ केव्ही लौलास ग्राम के करीब चार खंभे लोहे के तोड दिए और करीब ६ खंभो का तार तोड दिया जिससे करीब ७ गांव की विद्युत सप्लाई बंद हो गई। तार व खंभे टूटने से विद्युत विभाग को १ लाख ९० हजार रूपए का नुकसान हुआ है। मौके पर लाईन मेन रामचरण रजक व लेखराम केवट थे जिन्होने घटना देखी व सुनी।
यह भी पढ़े -जंगली जानवर को बचाने के चक्कर में बाइक हुई अनियंत्रित, बाइक चालक सहित दो बालक घायल
Created On :   18 May 2024 5:11 PM IST