- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सिमरिया थाना क्षेत्र के ग्राम...
पन्ना: सिमरिया थाना क्षेत्र के ग्राम बम्होरी में दो भाईयों के बीच हुआ विवाद
डिजिटल डेस्क, पन्ना। सिमरिया थाना क्षेत्र के ग्राम बम्होरी में दो भाईयों के बीच हुए विवाद के चलते लाठी-डण्डे से मारपीट की घटना सामने आई है। विवाद घटना के संबध में श्रीमती कुसुम बाई पति चिन्टू पटेल उम्र्र ४५ वर्ष निवासी बम्होरी द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। फरियादी महिला ने बताया कि उसके पति का नाम चिन्टू पटेल तथा उसके छोटे भाई का भन्नू पटेल था दोनों भाईयों के बीच बंटवारा हो चुका है। दिनांक १४ नवम्बर को भन्नू पटेल ने उसके खेत में हिस्से की जमीन में लगे बबूल के पेड़ को काट लिया था इसके बाद दिनांक १६ नवम्बर को सुबह ०८ बजे को जब भन्नू पटेल घर के सामने रास्ता में मिला तो पति ने जमीन में पेड़ काटने को लेकर उसे उलाहना दिया
जिस पर भन्नू उसके पति को गालियां देने लगा मना करने पर लाठी से मारपीट करने लगा वह बीच-बचाव के लिए पहँुची तो देवरानी चंदाबाई ने पकड लिया तभी चंदाबाई के लडक़े आशीष ने उसे एक लाठी मारी जिससे खून निकल आया। लोगों द्वारा बीच-बचाव किया गया। इसके बाद दोनों लोग जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। जिसके बाद १०८ एम्बूलेन्स से वह तथा उसका पति सिमरिया अस्पताल उपचार कराने के लिए पहँुचे पति अस्पताल में है। पुलिस द्वारा घटना पर आरोपीगणों के विरूद्ध आईपीसी की धारा ३२३, २९४, ५०६, ३४ के तहत मामला पंजीबद्ध करके विवेचना में लिया गया है।
Created On :   18 Nov 2023 12:04 PM IST