- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- बाइक की टक्कर से पांच वर्षीय बालक...
Panna News: बाइक की टक्कर से पांच वर्षीय बालक हुआ घायल

- देवेन्द्रनगर थाना की चौकी ककरहटी
- बाइक की टक्कर से पांच वर्षीय बालक हुआ घायल
Panna News: देवेन्द्रनगर थाना की चौकी ककरहटी कस्बा मुख्यालय स्थित पटवारी क्र्वाटर के पीछे सीसी रोड में खेल रहा एक ०५ वर्षीय बालक बाइक की टक्कर से दुर्घटनाग्रस्त होकर घायल हो गया। घायल बालक किशन पिता अजय उर्फ अज्जू मुडहा उम्र ०५ वर्ष को उपचार के लिए पन्ना जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। घटना की रिपोर्ट करते हुए घायल बालक किशन के पिता अजय उर्फ अज्जू मुडहा पिता नारायण दास मुडहा उम्र 32 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक ०२ चौकी ककरहटी ने पुलिस को बताया कि दिनांक १६ मई को शाम ०६:३० बजेे उसका पुत्र कार्तिक उम्र ०६ वर्ष, किशन ०५ वर्ष, भतीजी वंदना घर के पीछे पटवारी क्र्वाटर के पीछे सीसी रोड में खेल रहे थे वह घर पर था करीब ०६:३० बजे मोटर साइकिल के भरभराने की आवाज सुनी तो देखा कि उसका छोटा लडका किशन गिरी मोटर साइकिल के नीचे दबा हुआ था मोटर साइकिल सवार भी गिर गए थे पता चला कि मोटर साइकिल को सूर्याश शुक्ला पिता संदीप शुक्ला निवासी ककरहटी चला रहा था एवं उसके साथ मोटर साइकिल में शिवम यादव व मनू सोनी बैठे हुए थे। हम लोग जैसे ही बाहर निकले तो सूर्याश शुक्ला व उनके दोनों साथी मोटर साइकिल को छोडकर हमें देखकर वहां से भाग गए।
जिस मोटर साइकिल से दुर्घटना हुई उसका रजिस्ट्रेशन नंबर एमपी-३५-एमएल-२१३८ लिखा था। फरियादी ने पुलिस को बताया कि सूर्याश शुक्ला द्वारा अपनी बाइक को तेज व लापरवाही पूर्वक चलाकर एक्सीडेन्ट किया है जिससे लडके किशन को दोनों कंधों, दाहिने पैर व मांथे, सिर, कनपटी कमर व सीने में चोटें आर्इंं हैं। घटना के बाद हम लोगों ने बच्चे को पन्ना अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया है जहां पर उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपी बाइक चालक के विरूद्ध मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
Created On :   19 May 2025 3:56 PM IST