- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- अभाविपा ने आयुक्त उच्च शिक्षा के...
पन्ना: अभाविपा ने आयुक्त उच्च शिक्षा के नाम सौंपा ज्ञापन
डिजिटल डेस्क, शाहनगर नि.प्र.। शासकीय कला वाणिज्य महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा अभाविपा नगर इकाई शाहनगर के बैनर तले उच्च शिक्षा विभाग के आयुक्त को संबोधित ज्ञापन शाहनगर तहसीलदार को सौपा गया। ज्ञापन में आरोपी लगाया गया है कि महाविद्यालय में मरम्मत के लिए ०५ लाख रूपए की राशि प्राप्त हुई थी। जिसके कार्याे में खानापूर्तिकर अनिमिततायें की गई है महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य श्रीमती रजनी सोनी तथा स्टॉफ के महाविद्यालय में आने जाने का कोई समय नही है। जिससे महाविद्यालय का शैक्षणिक कार्य प्रभावित होता है। विद्यालय में छात्रो के लिए फर्नीचर की कमी है स्वच्छता की स्थिति खराब है खिडकी दरवाजे टूटे लगे हुए है। शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नही है। बाउण्ड्री वाल नही होने से मवेशियों का जमावडा बना रहता है पौधो की देखभाल नही होने से सूख गए है स्टॉफ की कमी है ज्ञापन में प्राचार्य को हटाने सभी समस्याओ का समाधान करने की मांग की गई है। ज्ञापन सौपने वालो में नगर मंत्री राज सिंह तोमर पूर्व नगर मंत्री हर्षित राय, नगर महाविद्यालय प्रमुख नेहा वर्मा, नगर उपाध्यक्ष काजल चौबे, नगर राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख शिवम वर्मा, नगर विद्यालय कार्य प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला, दीपक सुनकिया, शिवम सिंह, आदित्य प्रताप सिंह एवं महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
Created On :   26 Sept 2023 6:26 PM IST