पन्ना: दो बाइकों की बीच हुई टक्कर से हुई दुघर्टना

दो बाइकों की बीच हुई टक्कर से हुई दुघर्टना

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पवई थाना अंतर्गत ग्राम गंज मोड में दो बाइकों के बीच हुई टक्कर से दुघर्टना घटित हो गई। घटना के संबध मेंं पवई थाने मेें मामला दर्ज हुआ है। फरियादी नजर मोहम्मद पिता सकूर मोहम्मद उम्र ६३ वर्ष निवासी गनेशगंज ने घटना के संबध में पुलिस को बताया कि दिनांक १९ नवम्बर को वह अपने छोटे भाई के साथ मोटर साइकिल पर अपनी नातिन आयत बानू उम्र ०५ वर्ष को गोद में लेकर पवई से अपने गांव गनेशगंज जा रहा था। हमारे साथ बीच में जाकिर खान भी बैठा था जैसे ही गनेशगंज मोड के पहले इमलिया रोड पर करीब ११:१५ बजे पहँुचे तो सामने से एक मोटर साइकिल आ रही थी जिसमें चालक के साथ पीछे एक व्यक्ति बैठा था।

सामने से ठोकर मार दी जिससे दोनों मोटर साइकिलें गिर गई घटित दुघर्टना में उसके दाहिनें पैर घुटना नरा दाहिनें हांथ के कोैचा,दाहिनीं आँख के ऊपर-नीचे सीना में चोटे आई है। नातिन के मांथे में दाहिनें आँख के पास बांये पैर के घुटना में चोटे आई हेै तथा ताज के दाहिनें हांथ,दाहिनें पैर उंगली में एवं जाकिर के दाहिनें पैर के अंगूठा में चोटे आई है। मोटर साइकिल के चालक से नाम पँूछा तो उसने अपना नाम अशोक प्रजापति निवासी ग्राम बडख़ेरा का होना बताया है। घटना के बाद ताज ने फोन लगाया तो साकिर अब्दुल कलाम शुभराती पहँुच गए तथा हम लोग को उपचार के लिए पवई अस्पताल मोटर साइकिलों से लेकर आए। नातिन आयत,ताज, जाकिर का इलाज पवई अस्पताल में चल रहा है। पुलिस द्वारा दुघर्टना पर मामला कायम कर विवेचना में लिया गया है।

Created On :   21 Nov 2023 11:38 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story