- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पहाडीखेरा मार्ग में फिर हुआ हादसा,...
पन्ना: पहाडीखेरा मार्ग में फिर हुआ हादसा, सडक़ में अनियंत्रित होकर पलटी टैक्टर ट्राली, एक की मौत एक घायल
डिजिटल डेस्क, बृजपुर नि.प्र.। निर्माणाधीन पन्ना-पहाडीखेरा मार्ग सडक़ हादसों का पर्याय बन गया है आए दिन मार्ग में र्दुघटनायें हो रही हैं। आवागमन अवरूद्ध हो रहा है और लोग परेशान है शुक्रवार को ०९ बजे बृजपुर थाना क्षेत्र सीमा क्षेत्र अंतर्गत इटवां और सारंगपुर के बीच एक टैक्टर-ट्राली के दुर्घटनाग्रस्त होने से टैक्टर चला रहे चालक पुष्पेन्द्र कुशवाहा उर्फ काका पिता बालूू कुशवाहा निवासी ग्राम किटहा पंचायत इटवांखास की मौत हो गई। वहीं दुर्घटना में सवार एक युवक प्रहलाद कुशवाहा उम्र २० वर्ष घायल हो गया है जिसे जिला चिकित्सालय पन्ना ले जाकर भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चालक पुष्पेन्द्र कुशवाहा टैक्टर टाली में सीमेन्ट रखकर कुछ बोरियां लेकर किटहा की ओर जा रहा था। इटवां एवं सारंगपुर के मध्य स्थित हनुमान जी मंदिर के समीप पन्ना-पहाडीखेरा मार्ग में तेज रफ्तार टैक्टर-ट्राली अनियंत्रित हो गई और निर्माणाधीन मार्ग की कच्ची मिट्टी की फिसलन के साथ सडक़ के किनारे जाकर पलट गई। जिससे टैक्टर चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं सवार साथी प्रहलाद कुशवाहा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस द्वारा १०० डायल वाहन से घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पन्ना भेजा गया। बताया जा रहा है कि उसे भी काफी गंभीर चोटें आईं हैं। वहीं पुलिस द्वारा घटना स्थल पर कार्यवाही पूर्ण करते हुए मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए पन्ना भेजा गया पुलिस द्वारा प्रकरण में जांच कार्यवाही की जा रही है।
Created On :   16 Sept 2023 1:59 PM IST