- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- धारदार बका लिए हुए आरोपी गिरफ्तार
पन्ना: धारदार बका लिए हुए आरोपी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना कोतवाली कस्बा मुख्यालय स्थित धरमसागर तालाब की मेढपर मंदिर के सामने एक व्यक्ति द्वारा धारदार लोहा का बका हांथ में लेकर प्रदर्शन करते हुए घूम रहे होने से लोगों के भयभीत होने की सूचना कोतवाली पुलिस को प्राप्त हुई जिसके बाद कोतवाली पुलिस टीम मौके पर पहँुची तो पुलिस ने देखा कि एक व्यक्ति लोहा का बडा धारदार नुकीला बका चाकू हांथ में लिए घूम रहा है तथा लोगों में भय का वातावरण निर्मित है। पुलिस टीम को देखकर आरोपी भागने लगा जिसकी घेराबंदी करते हुए पुलिस टीम द्वारा उसे पकडा गया तथा उससे नुकीला बका चाकू जप्त किया गया आरोपी रमजान खान शेखचाँद खान उम्र १८ वर्ष निवासी गुलयाची मोहल्ला के विरूद्ध पुलिस द्वारा थाने में आम्र्स एक्ट की धारा २५(१)(बी)के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
Created On :   4 Oct 2023 3:20 PM IST