बहु, नाती-नातिन को घर से बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप

बहु, नाती-नातिन को घर से बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप
पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर कार्यवाही की रखी मांग

डिजिटल डेस्क, पन्ना। थाना कोतवाली पन्ना अंतर्गत आने वाले कुंजवन निवासी श्रीमती सावित्री अधिकारी द्वारा पुलिस अधीक्षक पन्ना को ०3 मई को एक आवेदन पत्र सौंपते हुए उसकी बहू सीमा अधिकारी, नाती आकाश एवं आदर्श, नातिन रिसिका को दमचुआ में रहने वाले एक व्यक्ति के द्वारा उसके घर से बहला-फुसलाकर कहीं अन्यत्र ले जाने का आरोप लगाया है। सौंपे गए शिकायती आवेदन पत्र में उल्लेख किया गया है कि उसके 2 पुत्र थे राकेश अधिकारी एवं राजू अधिकारी जिनकी मृत्यु हो चुकी है। राकेश अधिकारी की पत्नी सीमा व उसके दो पुत्र एवं एक पुत्री है जो नाबालिक है दोनों बेटे की मृत्यु के बाद से उनके साथ रहते हैं।

बहू के नाम प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास निर्माण की राशि स्वीकृत हुई थी जिसमें से 2 लाख रुपये सीमा के बैंक खाता में छत डालने के लिए राशि आई थी। मकान में निर्माण कराए जाने के लिए 3 लाख रुपये व जेवरात घर पर रखे थे। दिनांक ०2 मई को शाम 5 बजे वह गाय लेने जंगल तरफ गई थी जब वापिस लौट कर घर आई तो बहू, नाती आकाश आदर्श व नातिन रिसिका घर पर नहीं थे कुछ देर तक घर का काम करने लगी करीब 2 घंटे तक सीमा नहीं आई तो कुंजवन में व रिश्तेदारों के यहां तलाश की तो कहीं पता नहीं चला। घर में रखे 3 लाख व 20 हजार रुपये के सोने-चांदी के जेवरात भी गायब थे।

आवेदिका ने बताया कि ०2 मई की रात में कोतवाली पन्ना में बहू, नातियों व नातिन के गुम हो जाने की रिपोर्ट भी लिखवाई थी। शिकायतकर्ता ने आवेदन पत्र के माध्यम से ग्राम दमचुआ के एक व्यक्तिके विरूद्ध आरोप लगाते हुए उसकी बहु, नातियों व नातिन को बहला-फुसलाकर घर से ले जाने की शंका व्यक्त की है। शिकायतकर्ता ने उसकी बहु एवं बच्चों की जान को खतरा बताते हुए आरोपी के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

Created On :   7 May 2023 12:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story